Placeholder canvas

Air India: अगर किसान आंदोलन के कारण छूटी FLIGHT तो वापस मिलेगा पूरा किराया

देश में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से जिस किसी की भी फ्लाइट मिस हुई है या फिर एयरपोर्ट पर लेट पहुंचने की वजह से अपनी फ्लाइट को छोड़ चुके है, तो आज हम ऐसे ही हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर लेकर आए है।

दरअसल भारतीय सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया अपने पैसेंजर्स को राहत देते हुए किसान आंदोलन की वजह से छूटी फ्लाइट की टिकट के वापस देने वाली है। बता दें कि एयरलाइंस एयर इंडिया ने अपने उन पैसेंजर के टिकट की वापस करेंगी, जिसकी गुरुवार के दिन किसान आंदोलन के कारण से एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई है।

Air India: अगर किसान आंदोलन के कारण छूटी FLIGHT तो वापस मिलेगा पूरा किराया

गुरुवार के दिन किसानों के विरोध प्रदर्शनों के कारण दिल्ली – NCR के बॉर्डर बंद रहे थे, जिसकी वजह से कई सारे एयर पैसेंजर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए या फिर देर से पहुंचने के वजह उनकी फ्लाइट छूट गई है। अब एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने अपने ऐसे पैसेंजर्स को ये विश्वास दिलाया है कि एयरलाइंस उनके खराब हुए फ्लाइट टिकट के पैसे उन्हें रिफंड करेंगी, इसके साथ ही एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को ये भी भरोसा दिलाया है कि रिफंड का ये प्रोसेस जल्दी ही शुरू किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के विरोध प्रदर्शन आंदोलन की वजह से दिल्ली से लेकर हरियाणा पंजाब तक की कई जगहों पर हाइवे और रोड का चक्का जाम था। जिसकी वजह से कई सारे लोग अपने लक्ष्य पर टाइम से पहुंचने में चूक गए थे।

Air India: अगर किसान आंदोलन के कारण छूटी FLIGHT तो वापस मिलेगा पूरा किराया

लेकिन इसकी वजह से जिन लोगों की एयर इंडिया वाली फ्लाइट मिस हुई थी, तो उनके लिए राहत की खबर आ गई है। इस बात जानकारी खुद एयर इंडिया एयरलाइंस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए दी है। इन सब के साथ ही एयर इंडिया ने अपने ऐसे सभी पैसेंजर्स को ये भरोसा दिलाया है कि वो इन लोगों की फ्लाइट को री- शेड्यूल करेंगे। है। सरकार ने कहा था कि वंदे भारत मिशन के अंर्तगत दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को कई विभिन्न माध्यमों से जरिए से भारत लाया जा रहा है।