Placeholder canvas

कुवैत भेजने के नाम पर एजेंट ने 3 कामगारों से ठगे 1.57 लाख रूपए, ब्याज पर उधार लेकर दिए थे पैसे

आए दिन हम लोग धोखाधड़ी से जुड़ी नई नई खबरें सुना करते है, हाल ही में एक बार फिर से एक ऐसी धोखाधड़ी की खबर होशियारपुर से सामने आई है। दरअसल इस खबर के अनुसार होशियारपुर में एक ट्रैवल एजेंट ने कुवैत भेजने के नाम पर अपने ही गांव के तीन कामगारों को 1.57 लाख रूपए का चुना लगा दिया है।

धोखेबाज की बातों में आ कर इन तीनों कामगारों ने कुवैत में नौकरी करने के लिए ब्याज पर कर्जा लेकर ये सारे पैसे ठगरहों को दिए थे। ये मजदूर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कुवैत जा कर नौकरी करना चाहते थे।

कुवैत भेजने के नाम पर एजेंट ने 3 कामगारों से ठगे 1.57 लाख रूपए, ब्याज पर उधार लेकर दिए थे पैसे

मजदूरों के सामने इस ठगी की पोल तब खुली, जब उन्हें पता चला की एजेंट द्वारा दिया गया वीजा और फ्लाइट टिकट जाली है। इसके बाद जब ये मजदूर लोग ठग से अपने दिए हुए पैसे वापस लेने गए तो, उन धोखेबाजों ने 5 साल पुरानी तारीख का एक चेक पकड़ा दिया। जिसके बाद थक हार कर इन लोगों ने इस मामले में शिकायत पुलिस की, और अब पुलिस ने ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी और ट्रैवल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि होशियारपुर के निवासी विजय कुमार, तुलसीराम और कुलदीप ने अपने साथ हुए धोखेबाजी की बारे में दर्द बयां करते हुए बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले हरमीत सिंह ने उनके साथ ये धोखा किया है, हरमीत सिंह ने अपने गांव के इन तीनों लोगों को नौकरी के साथ कुवैत भेजने का वादा किया। इतना ही इन लोगों का विश्वास का जीतने के लिए उसने इन तीनों मजदूरों को अपने भोगपुर में रेलवे रोड के पास बने अपने ऑफिस में बुलाया। जहां उसने मजदूर विजय कुमार से 40 हजार, बलवीर सिंह से 57 हजार और कुलदीप सिंह से 60 हजार रुपए ले लिए, और उन्हें कुवैत का जाली वीजा और फ्लाइट टिकट हाथ में थमा दिया।