Placeholder canvas

बिना वीजा दुनिया के इन 16 देशों में घूम सकते हैं भारतीय पासपोर्ट धारक, देखें पूरी लिस्ट

New Delhi: राज्य सभा को एक लिखित जवाब देते हुए मुरलीधरन ने बताया कि दुनिया भर में 43 ऐसे देश है जो यात्रियों को वीजा – ऑन- अराइवल की सुविधा प्रदान करते है। वहीं 36 ऐसे देश है जहां पर भारतीय नागरिक अपने साधारण पासपोर्ट के जरिए जाकर सीधा वहां पर e-visa की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

इन 16 देशों में बिना बीजा घूम सकते हैं भारतीय

 

वहीं दुनिया में 16 देश ऐसे है जहां पर जाने के लिए भारतीय को वीजा की जरूरत ही नहीं है। आगे बताए सभी देशों में भारतीयो के यात्रा पर वीजा की आवश्यकता नहीं होती। इस लिस्ट में बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग SAR, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और सर्बिया जैसे देशों के नाम शामिल है।

बिना वीजा दुनिया के इन 16 देशों में घूम सकते हैं भारतीय पासपोर्ट धारक, देखें पूरी लिस्ट

 

बता दें कि भारत सरकार की तरह से दी गई जानकारी के अनुसार ईरान, इंडोनेशिया और म्यांमार उन खास देशों में से है जो बाहर से आए यात्रियों को वीजा – ऑन – अराइवल फैसिलिटी देती हैं। वहीं ई-वीजा सुविधा की देने वाले 26 खास देशों की लिस्ट में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और मलेशिया के नाम शामिल है।

यहां तक कि मिनिस्टर मुरलीधरन ने ये तक कहा कि भारत सरकार इंटरनेशनल ट्रेवलिंग को पहले से और भी ज्यादा सरल बनाने के लिए भारतीयों को वीजा फ्री ट्रेवल, वीजा – ऑन – अराइवल और ई-वीजा सुविधा प्रदान करने वाले देशों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।