Placeholder canvas

UAE में बिना पासपोर्ट के 16 साल से फंसा भारतीय कामगार लौटा देश, 29 लाख का जुर्माना भी हुआ माफ

UAE एक ऐसा देश है जहां पर भारत से कई सारे लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए जाते हैं। यहीं कारण है कि UAE में करीब 30 फीसदी पॉपुलेशन भारतीय लोगों की है। हाल ही में UAE से एक बहुत ही अनोखी खबर सामने आई है।

बता दें कि बिना पासपोर्ट के पिछले 16 साल से UAE में फंसा एक भारतीय नागरिक आखिरकार अब आपने देश भारत घर और परिवार से मिल ही गया। UAE में बिना पासपोर्ट के 16 साल फंसे रहने वाले इस भारतीय कामगार का नाम नीला येल्लैया है, जो तेलंगाना के रहने वाले है। नीला येल्लैया साल 2004 में UAE कमाने के लिए गए थे, लेकिन कमाने गए नीला साल 2004 से वहां पर फंसे हुए है।

UAE में बिना पासपोर्ट के 16 साल से फंसा भारतीय कामगार लौटा देश, 29 लाख का जुर्माना भी हुआ माफ

नीला येल्लैया पर UAE में 1.46 लाख दिरहम का जुर्माना लगाया था, जिसे अगर रूपए में बदले तो ये रकम 29 लाख रूपए हो जाती है। लेकिन अब UAE की सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिलीज की गई एमनेस्टी स्कीम के तहत माफ कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि नीला तेलंगाना के जिले कामरेड्डी के एरिया में आने वाले चिंतामनपल्ली गांव के रहने वाले है। साल 2004 में नीला एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर बनकर UAE में कमाने के लिए गए थे।

UAE जाने वाले हर भारतीय नागरिक की तरह से नीला ने भी यही सोचा होगा कि वो जल्दी से खूब सारे पैसे कमा कर अपने घर वापस आ जाएगा और अपने परिवार की हालत को पहले से बेहतर बनाएगा। लेकिन उसे कहां ये पता था कि उसे अपने घर आने में इतना ज्यादा टाइम लग जाएगा कि उसकी जो बेटी 16 साल पहले बच्ची थी अब उसकी शादी हो चुकी होगी, और उसकी गुड़िया अपना ही जन्मा एक गुड्डा खिला रही होगी। पिछले 16 साल से नीला UAE के शारजाह शहर में अपनी जीवन काट रहे थे।

UAE में बिना पासपोर्ट के 16 साल से फंसा भारतीय कामगार लौटा देश, 29 लाख का जुर्माना भी हुआ माफ

भारतीय कांसुलेट ने येल्लैया के लिए फ्री एयर टिकट की भी व्यवस्था कर दी और वह आखिरकार बीते सोमवार की रात को दुबई से हैदराबाद वापस पहुंचा। वहीं परिवार के अनुरोध पर अधिकारियों ने उन्हें राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक होम क्वारंटीन में रहने की अनुमति दी है।