Placeholder canvas

भारत के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने करी घोषणा, 31 मई 2021 तक घरेलू उड़ानों का किराया बढ़ाने पर लगाई रोक

भारत के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा  यात्रियों को बड़ी राहत देगी। दरअसल, कोरोना कहर के बीच भारत के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने 31 मई 2021 तक घरेलू उड़ानों का किराया बढ़ाने पर रोक लगा दी है।

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने घोषणा करते हुए ऐलान किया है कि मई के अंत तक सभी एयरलांस अपनी कुल क्षमता का 80 फीसदी ही इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं इस बीच कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में डॉक्टर, नर्स सहित मेडिकल स्टॉफ पर बोझ काफी बढ़ गया है। ऐसे में विमानन कंपनी एयर विस्तारा ने ऐलान करते हुए कहा है कि विस्तारा एयरलांइस ने सभी सरकारी संस्थाओं  और अस्पतालों का एयर लॉजेस्टिक और सभी डॉक्टर और नर्स को मुफ्त में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करेगा। वहीं ये सुविधा सिर्फ एयरलाइंस के घरेलू नेटवर्क में ही मिलेगी।

इसी के साथ विस्तारा एयरलांइस ने ओडिशा जाने वाले यात्रियों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगर वो जा रहे हैं तो उसके लिए 72 घंटे पहले की RT-PCR Negative Report या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट)  लेकर आना अनिवार्य है। ओडिशा सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइस के तहत ये निर्देश जारी किए गए हैं।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से एयरलाइंस कंपनियों की हालात पहले ही खराब थी। हालात कुछ ठीक होना शुरू हुए ही थी कि  कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से एयरलाइन कंपनियों की हालात और खराब हो गई। एयरलाइन कंपनियों ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से वित्तीय मदद की मांग की थी ताकि उनका कारोबार चलता रहे।