Placeholder canvas

Indigo एयरलाइंस ने इन रूट्स पर शुरू की नॉन स्टॉप फ्लाइट, फटाफट चेक कर लें डिटेल

फ्लाइट के जरिए सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए Indigo एयरलाइंस ने एक खास सुविधा देने का ऐलान किया है। देश की जानी मानी एयरलाइंस इंडिगो ने यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने का फैसला करते हुए कई शहरों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट की सर्विस शुरू की है। एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि ट्विटर के जरिए की है।

एयरलाइन कंपनी Indigo ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि इंडिगो देश के अंदर इन रूट्स पर नई नॉनस्टॉप सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। एयरलाइंस ने कई सीधी उड़ानें और नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू कर दी हैं।

ऐसे में अगर आप भी हवाई सफर करने की इच्छुक है और इन रूट्स में से किसी एक सिटी का सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो Indigo एयरलाइंस के जरिए आप गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। एयरलाइंस यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग के लिए एक लिंक जारी किया है। जिस पर विजिट करके आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं। Indigo  एयरलाइंस की ऑफिशियल बेवसाइट पर क्लिक करके आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

इन शहरों से गोवा के लिए Indigo ने शुरू की है नॉन स्टॉप फ्लाइट

मुंबई -2019 रुपये, सूरत- 2140 रुपये, हैदराबाद- 2253 रुपये, बेंगलुरू- 2600 रुपये, कुन्नूर- 2668 रुपये, चेन्नई- 2729 रुपये, कोयंबटूर- 2853 रुपये, इंदौर- 3116 रुपये, अहमदाबाद- 3349 रुपये, कोच्चि- 3363 रुपये कीमत है।

कनेक्टिंग फ्लाइट की टिकटों की कीमत जाने यहां

पुणे से बेंगलुर- 2299 रुपये, विशाखापट्टनम से दिल्ली 4026 रुपये, उदयपुर से हैदराबाद    4150 रुपये, राजकोट से कोलकाता- 4288 रुपये, जोधपुर से दिल्ली- 4304 रुपये, देहरादून से दिल्ली – 4918 रुपये, अमृतसर से मुंबई- 4999 रुपये, राजमुंदरी से दिल्ली- 5009 रुपये, दुर्गापुर से बेंगलुरु- 5167 रुपये, रायपुर से इंदौर- 5450 रुपये कीमत है।