Placeholder canvas

इंडिगो फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजें’सी लैंडिंग, विमान में थे 172 यात्री सवार

भारत की डॉमेस्टिक एयरलाइंस कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट दु’र्घट’ना की शिकार होते होते बची है। दरअसल बात है कि सूरत और कोलकाता उड़ान से सफर तय कर रही इंडिगो की एक फ्लाइट को हाल ही में इमर’जेंसी के चलते भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड किया गया है।

इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए रविवार के दिन एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने 172 यात्रियों के साथ अपनी उड़ान भरी, लेकिन बीच रास्ते में ही फ्लाइट में कुछ तकनीकी समस्या के कारण इसकी भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की।

भोपाल हवाई अड्डे के डायरेक्टर ने इस बारे में बात करते कहा की “एक इंडिगो उड़ान, जो सूरत से कोलकाता जा रही थी, उसको भोपाल ले जाया गया और तकनीकी कारण से उसकी आपातकालीन लैंडिंग की गई।” उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सेफली लैंडिंग हुई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हा’दसा होते होते रह गया था। इंडिगो की फ्लाइट श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर उड़ान भरते हुए बर्फ से ट’करा गई थी। इंडिगो की इस फ्लाइट में कुल 233 पैसेंजर्स सवार थे जो दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे थे। ये हा’दसा होने के बाद फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को तुरंत उतार लिया गया है। अच्छी बात ये है कि इस हा’दसे में किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना पर जांच के आदेश भी जारी किया गया था।

मालूम हो कि ये घटना 13 जनवरी 2021 को बुधवार की दोपहर को हुई थी। एयरलाइंस इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 2550 श्रीनगर से 233 पैसेंजर को लेकर श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना शुरू हो रही थी। उसी समय एयरपोर्ट के रनवे पर टेक ऑफ हुए फ्लाइट का इंजन अचानक से रनवे के लास्ट छोर में जमी बर्फ से ट’करा गई।