Placeholder canvas

जानकारी: अगर बनवा रहे हैं अपना पासपोर्ट तो डाले दस्तावेजों पर नजर, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

भारत से किसी और देश में जाने के लिए हम भारतीय लोगो को इंडियन पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही किसी दूसरे में घूमने के लिए भी हमारे पास हमारे देश का पासपोर्ट होना बहुत ही जरूरी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एयरपोर्ट पर आपको पासपोर्ट की चेकिंग के बाद ही ट्रेवल करने की अनुमती दी जाती है। हमारी आज की खबर उन लोगों के लिए जिनका अभी तक पासपोर्ट नहीं बना है, और वो लोग नए पासपोर्ट को बनवाने के लिए सोच रहे है, आज उन सभी लोगों को ये बताने वाले है कि नया पासपोर्ट बनवाने वाले लोगो को किन किन दस्तावेजो की जरूरत है।

जिन लोगों को अपना नया पासपोर्ट बनवाना है उन लोगों को इन सभी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी

जानकारी: अगर बनवा रहे हैं अपना पासपोर्ट तो डाले दस्तावेजों पर नजर, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

1. किसी भी रजिस्ट्रड बैंक का पासबुक फिर चाहे वो बैंक प्राइवेट सेक्टर को हो, या फिर रीजनल बैंक हो, इसके अलावा आप रूरल बैंक का पास बुक भी ले सकते है 2. भारतीय वोटर आई डी कार्ड 3. भारतीय आधार कार्ड 4. जिस घर में रह रहे उसका बिजली का बिल 5. अगर किराए के मकान में रह रहे तो रेंट एग्रीमेंट

6. भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस 7. पैन कार्ड 8. पॉलसी का बॉन्ड 9. इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर 10. परिवार के किसी भी सदस्य के पासपोस्ट का कॉपी 11. जिस कंपनी में काम कर रहे हैं, वहां का लेटरहेड 12. स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
13. गैस कनेक्शन का प्रूफ 14. नगर निगम की तरफ से प्राप्त हुआ जन्म प्रमाण पत्र 15. लैंडलाइन या फिर पोस्टपेड मोबाइल बिल

वहीं अगर आप नाबालिग इंसान का नया पासपोर्ट बनवा रहे है तो उसके लिए आपको इन जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

जानकारी: अगर बनवा रहे हैं अपना पासपोर्ट तो डाले दस्तावेजों पर नजर, इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

1. नाबालिग शख्स के माता – पिता की साइन की हुई पासपोर्ट की फोटो कॉपी 2. नाबालिग शख्स के क्लास 10 की मार्कशीट 3. उसके बैंक के पासबुक की फोटोकॉपी 4. नगर निगम की तरफ से प्राप्त हुआ जन्म प्रमाण पत्र

5. एक ऐसा पॉलसी बॉन्ड जिसमें पॉलिसी लेने वाले की डेट ऑफ बर्थ भी लिखी हो 6. उसका आधार कार्ड 7. उसका पैन कार्ड 8. नाबालिग शख्स के स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट 9. नाबालिग शख्स के माता – पिता के नाम का करंट एड्रेस प्रूफ