Placeholder canvas

लॉकडाउन के बाद भारत से पहली flight इस देश के लिए हो रही चालू, बुकिंग भी हो चुकी है शुरू

New Delhi: कोरोना वायरस के फैलाव को ध्यान में रखते हुए देश की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन लगा दिया। जिसे अब धीरे – धीरे ढेड़ महीने का समय होने जा रहा है। ऐसे में देश के अंदर सब कुछ बंद पड़ हुआ है, फिर चाहे वो बस, ट्रेन, टैक्सी हो या फिर हवाओं से बात करने वाली फ्लाइट लॉकडाउन सब कुछ बंद है।

लेकिन अब आप अगर कही घूनमा चाहते हैं तो टाइम आ चुका हैं कि आप अपने टिकट की बुकिंग जल्दी से शुरु कर ले। दरअसल भारत से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इसके साथ ही एक अच्छी खबर ये भी हैं कि कुछ देशों ने अपने एयरपोर्ट के दरवाजे सभी इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए खोल दिए है।

ट्रैवल टिकट बुकिंग साइट मेकमाइट्रिप के मुताबिक, भारत में 18 मई से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। बताया जा रहा हैं कि भारत से लॉकडाउन के बाद पहले इंटरनेशनल फ्लाइट बैंकॉक के लिए उड़ान भरेगी। बैंकॉक के लिए ये उड़ान राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट से भरी जाएगी।

लॉकडाउन के बाद भारत से पहली flight इस देश के लिए हो रही चालू, बुकिंग भी हो चुकी है शुरू

श्रीलंकन एयरलाइंस लोगों को बैंकॉक तक के लिए टिकट एवलैबल करवा रही है। कहा जा रहा हैं कि श्रीलंकन एयरलाइंस की ये फ्लाइट पहले आपको कोलोंबो ले जाएगी फिर उसके बाद आपको बैंकॉक ले पहुंचाएगी। इंटरनेशनल टूरिस्ट की चाह को देखते हुए थाईलैंड ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच में अपने सभी एयरपोर्ट खोल दिए है।

लॉकडाउन के बाद भारत से पहली flight इस देश के लिए हो रही चालू, बुकिंग भी हो चुकी है शुरू

अब किसी भी देश का सैलानी थाईलैंड में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए वहां विजिट कर सकता है। वहीं इस बीच खबर आई हैं कि इटली भी जल्द ही अपने इंटरनेशनल एयरपोर्ट टूरिस्ट के लिए खोलने वाला है, हालांकि अभी इस बात की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन इस पर विचार किया जा रहा है।