Placeholder canvas

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस अगस्त और सितंबर से पहले शुरू हो सकती है-एविएशन मिनिस्टर

New Delhi: लॉकडाउन की वजह लंबे समय तक देश में सभी तरह की फ्लाइट्स की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। अब 25 मई से देश में दोबारा घरेलू उड़ानों शुरू होने जा रही है। हाल ही में सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लाइव आए थे। इस लाइव वीडियो चैटिंग के दौरान मिनिस्टर हरदीप सिंह ने लोगों के कई सवालों के जवाब दिए है।

एक सवाल का जवाब देते हुए एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह ने कहा “सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने की उम्मीद रख रही है। हमारी कोशिश हैं कि हम इसे जल्दी शुरू करें। हम इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस अगस्त और सितंबर से शुरू कर सकते है। अभी भले ही कोई भी इंटरनेशनल डेस्टिनेशन नहीं हैं, लेकिन हम एक अच्छा प्रतिशत हम शुरू कर सकते हैं।”

इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि “इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस शुरू करने से पहले हम कोरोना के फैलाव और उसकी हालत का आकलन करेंगे। वैसे इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस के लिए सभी एयरलाइंस कंपनिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी तैयारी पूरी कर ही है। अगर मांग अच्छी रही और स्टेट के साथ तालमेल अच्छा रहा तो बहुत जल्द ही डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की गिनती बढ़ा दी जाएगी।”

इस लाइव वीडियो में कई लोगों उनसे कैसिंल हुई फ्लाइट के लिए सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि- “पैसेंजर्स को फ्लाइट की टिकट के पैसे के रिफंड के लिए पहले ही गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। लॉकडाउन की वजह से कैंसिल हुई सभी फ्लाइट्स के टिकट के पैसे रिफंड किए जाएंगे। ”

इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सर्विस अगस्त और सितंबर से पहले शुरू हो सकती है-एविएशन मिनिस्टर

दूसरे देशों में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार के वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण अभी भी जारी है। मंत्री पुरी ने कहा कि मिशन के पहले 25 दिनों में लगभग 50,000 भारतीय वापसी के लिए उड़ान भरेंगे। कुल मिलाकर, दुनिया भर में लगभग 1.9 लाख भारतीयों ने वापस आने के लिए रजिस्टेशन किया है। इन फ्लाइट्स के लिए यात्रियों ने पूरा किराया दिया है। अब तक इस मिशन में एयर इंडिया और इसकी सहयोग एयर इंडिया एक्सप्रेस ही संचालित की जा रहा थी। हाल ही में, IndiGo भी इस मिशन में शामिल हुई है। इस मिशन में IndiGo शामिल होने वाली पहली प्राइवेट एयरलाइन है।