Placeholder canvas

अपनी शादी के लिए दुबई से 2 सोने की बिस्किट छिपाकर भारत लाया कामगार, एयरपोर्ट पर चढ़ा कस्टम के हत्थे

जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली। बीते सोमवार को कस्टम विभाग की टीम ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक कामगार को 200 ग्राम सोने के बिस्किट के साथ दबोच लिया है।

युवक के पास से बरामद सोने की कीमत तकरीबन 10 लाख आंकी गई है। एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए गए युवक ने काली मिर्च के पैकेट में ये गोल्ड बिस्किट छिपाए थे। एयरपोर्ट पर लगेज बैग की x-ray स्कैनिंग में आरोपी युवक पकड़ा गया।

आरोपी को हिरासत में लेने के बाद कस्टम विभाग की टीम ने उसके पास से बरामद हुए सोने की कीमत 20 लाख रुपए से कम होने के कारण आरोपी युवक को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। मगर उसके पास से बरामद गोल्ड को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया।

मसालों के पैकेट के बीच में छुपा कर रखा था सोना

अपनी शादी के लिए दुबई से 2 सोने की बिस्किट छिपाकर भारत लाया कामगार, एयरपोर्ट पर चढ़ा कस्टम के हत्थे

कस्टम विभाग के आयुक्त राहुल नागरे ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध युवक को पकड़ने की कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल की अगुवाई में की गई। जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान में दुबई से सफर कर जयपुर आने वाले एक यात्री के बैग की तलाशी लेने के बाद उसमें सोने के बिस्किट होने का पता चला।

बैंक के अंदर सोने की बिस्किट कार्बन पेपर में पैक रखे हुए थे। इतना ही नहीं उन्हें मसालों के बीच में बाकायदा छुपा कर रखा गया था। इसके पीछे का कारण यह था कि एक्स रे मशीन सोने को डिटेक्ट ना कर पाए। मगर बैग को डिटेक्ट करने के दौरान उसमें किसी धातु होने का पता चला। इसके बाद शक के आधार पर उस यात्री का बैक खुलवाया गया तो सबके होश उड़ गए। बैंक के अंदर रखें मसालों की पैकेट के बीचोबीच लिपटे गोल्ड पैकेट को खोलने पर दो सोने के बिस्कुट बरामद हुए। इन दोनों सोने के बिस्किट की मार्केट वैल्यू तकरीबन 9 लाख 86 हजार बताई जा रही है।

एक महीने बाद होनी है आरोपी युवक की शादी

अपनी शादी के लिए दुबई से 2 सोने की बिस्किट छिपाकर भारत लाया कामगार, एयरपोर्ट पर चढ़ा कस्टम के हत्थे

दुबई से अवैध रूप से सोना लाने वाले चूरु निवासी 28 साल की कामगार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दुबई में ड्राइवर के तौर काम करता था। कुछ समय पहले ही वो जयपुर आकर दोबारा दुबई लौट गया था। इतना ही नहीं उसने आगे जानकारी में बताया कि 1 महीने बाद उसकी शादी है और अपनी शादी में इस्तेमाल करने के लिए उसने यह सोना दुबई में खरीदा था।

गौरतलब है 1 महीने के अंदर यह दूसरा मामला सामने आया है। इस मामले से पहले 16 नवंबर को कस्टम विभाग की टीम ने 75.90 लाख का सोना जब्त किया था। यह गोल्ड आरोपी हवाई जहाज की सीट के नीचे छुपा कर लाया था। जिसकी भनक कस्टम विभाग की टीम को लग गई थी और फिर आरोपी को हिरासत में लेकर डेढ़ किलो सोने के बिस्कुट को ज़ब्त करने की कार्रवाई की गई थी।