Placeholder canvas

खजूर बोलकर भारत में दुबई से लाई गई 12 करोड़ की विदेशी सि’गरेट, गिरफ्तार हुए 2 लोग

नवी मुबंई के जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह (JNPT) पर एक कंटेनर से राजस्व खुफिया निदेशालय ने करीब 12 करोड़ रूपयों की विदेशी ब्रांड की सि’गरेट जब्त किया हैं। घटना की जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय के एक ऑफिसर ने बीते शुक्रवार दी।

अधिकारी ने बताया कि एक खूफिया सूचना के आधार पर निदेशालय की मुबंई ईकाई ने 40 फुट के कंटेनर की जांच की। आगे की जानकारी देते हुए ऑफिसर ने कहा कि DRN, MJDU के ऑफिसर्स ने महाराष्ट्र के JNPT न्हावा शेवा बंदरगाह पर दुबई से घोषित समान के साथ आए इस 40 फुट के कंटेनर को रोककर इसकी जांच शुरू की।

खजूर बोलकर भारत में दुबई से लाई गई 12 करोड़ की विदेशी सि'गरेट, गिरफ्तार हुए 2 लोग

अधिकारी ने बताया कि इस 40 फुट के कंटेनर की इंवेस्टिगेशन करने का बाद पता चला की काफी भारी मात्रा में इसके अंदर से विदेशी सिगरेट का आयात किया जा रहा था। सबसे बड़ी बात ये हैं कि सिगरेट से भरे इस कंटेनर को खजूर से भरा कंटेनर बताया जा रहा था। अधिकारी के बताए अनुसार इस कंटेनर में 32, 640 पेटी में अघोषित तौर पर लाई गई ब्रांडेट विदेशी सि’गरेट भरी हुई थी।

अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो अब 25 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में रहेगे। वहीं बाकी के अधिकारी इस घटना की बड़े स्तर पर जांच कर रहे हैं। वैसे बताया कि जा रहा हैं कि ये ब्रांडेड सि’गरेट दुबई से भारत लाई जा रही थी।

खजूर बोलकर भारत में दुबई से लाई गई 12 करोड़ की विदेशी सि'गरेट, गिरफ्तार हुए 2 लोग

बता दें कि इन दिनों जहा पूरी दुनिया पर कोरोना का इतना बुरा प्रकोप बरस रहा है। एक और जहां देश की सरकारें कोरोना से निपटने के लिए हर दिन एक उपाए लगा रही हैं वहीं इसी बीच में लगातार ऐसी गैर कानूनी आयत और निर्यात की खबरें सामने आ रही हैं। पहले ऐसी खबरे बंगलादेश और नेपाल की तरफ से आया करती थी, लेकिन अब बाकी जगहो से आने लगीं है।