Placeholder canvas

भारतीय पासपोर्ट अप्लाई करने से पहले इन बातों को रखें खास ध्यान, नहीं होगी परेशानी

कोरोना कहर के बीच भारतीय पासपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भारतीय पासपोर्ट बनवाने वालों का संख्या में बड़ा ही इजाफा हुआ है।

दरअसल, कोरोना वायरस की वजह भारत के सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया था। इस कारण सभी सेक्टर का कम बंद हो गया। सभी सेक्टर इसलिए बंद किए गये ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इसमें भारतीय पासपोर्ट सेवा केंद्र भी था। जो कि लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिया था। लेकिन अब भारतीय पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल गया है जिसके बाद यहां पर पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।

भारतीय पासपोर्ट अप्लाई करने से पहले इन बातों को रखें खास ध्यान, नहीं होगी परेशानी

जानकारी के अनुसार, पासपोर्ट बनवाने के लिए कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए सिर्फ एक दिन में 40  अपॉइंटमेंट ही बुक की जा रही है। इसी दौरान इस अपॉइंटमेंट लिस्ट में 2 दिन में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है और अभी तक  14 सितम्बर तक की अपॉइंटमेंट बुक की जा चुकी है। वहीं ये अपॉइंटमेंट की लिस्ट इसलिए फुल है क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से भारतीय पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद कर दिया गया था और जिन लोगों ने लॉकडाउन के समय अपॉइंटमेंट बुक करवाई थी वो फिर रीन्यू करके आने वाले समय की अपॉइंटमेंट बुक कर रहे हैं।

भारतीय पासपोर्ट अप्लाई करने से पहले इन बातों को रखें खास ध्यान, नहीं होगी परेशानी

वहीं इस समय पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में सबस ज्यादा स्कूल कॉलेज के छात्र, विदेशों में नौकरी करने वाले और घूमने वाले लोगों की है। वहीं कई लोग पासपोर्ट के लिए भी इसलिए अप्लाई कर रहे हैं क्योकि कोरोना वायरस के कारण उन्हें बार-बार पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा और ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी और कोरोना वायरस के कारण ज्यादा भीड़ का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। और जल्दी-जल्दी सभी काम पूरे हो जायेंगे।

आपको बता दें, भारतीय पासपोर्ट के लिए बनवाने के लिए लोगों को पहले काफी भाग-दौड़ करनी पड़ती थी लेकिन अब विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाए की प्रकिर्या काफी आसान कर दी है।