Placeholder canvas

25 करोड़ रुपए की लॉ’टरी निकलने के बाद भी परेशान हैं अनूप, जानिए वजह

कहते हैं कि धैर्य और साहस के साथ किए गए काम में कभी ना कभी सफलता जरूर मिलती। ऐसा ही एक उदाहरण भारत के केरल राज्य में देखने को मिला है। जहां पर एक ऑटो रिक्शा चालक ने 25 करोड़ की ओणम बंपर लॉ’टरी जीतकर अपने परिवार को खुशियां मनाने का मौका दिया है। केरल की श्रीवराहम के निवासी अनूप ने लॉ’टरी जीतने से एक दिन पहले ही लॉ’टरी का टिकट (टी-750605) खरीदा था।

25 करोड़ की लॉ’टरी निकलने के बाद भी परेशान हैं अनूप

हालांकि 25 करोड़ रुपये की लॉ’टरी जीतने वाले ऑटो ड्राइवर अनूप के लिए यह इनामी धनराशि मुश्किल का सबब बन गई है। दरअसल यह लॉटरी उनके लिए खुशियों से ज्यादा परेशानियां लेकर आई है।

अनूप ने हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि उनके लॉटरी जीतने की खबर मिलने के बाद दूर-दूर से लोग उनसे आर्थिक मदद मांगने उनके घर आने लगे।

घर पर लगी पैसे मांगने वालों की लाइन

25 करोड़ रुपए की लॉ'टरी निकलने के बाद भी परेशान हैं अनूप, जानिए वजह

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अनूप का कहना है कि मैं इन लोगों को बार-बार बताता रहा कि मुझे अभी इनामी धनराशि नहीं मिली है। इसके बावजूद लोगों ने मुझसे पैसे मांगना नहीं छोड़ा. यहां तक कि लोग उनका पीछा भी करने लगे हैं।

अनूप ने अपनी परेशानी को जाहिर करते हुए बताया कि वह कहते हैं, मुझे बार-बार घर बदलना पड़ा। मैं अपने रिश्तेदार के घर भी रहा लेकिन किसी तरह लोगों को वहां का भी पता मिल गया। अब मैं अपने घर लौटा हूं क्योंकि मेरे बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपने बच्चे को अस्पताल तक लेकर नहीं जा सकता, क्योंकि बार-बार लोग मुझसे मदद मांगने आ रहे हैं। मुझे अभी तक लॉटरी का पैसा तक नहीं मिला है।

आपको बताते चलें कि केरल में लॉ’टरी जीतने वाले शख्स ने बताया कि (टी-750605) उसकी पसंद का नहीं था। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने जो पहला टिकट खरीदा था ऐसे में उन्होंने दूसरा टिकट देने का फैसला किया। जिसमें उनके नाम पर 25 करोड़ की लॉ’टरी निकली।

युवक के नाम पर बैंक में 1 दिन पहले पास किया था तीन लाख का लोन

25 करोड़ रुपए की लॉ'टरी निकलने के बाद भी परेशान हैं अनूप, जानिए वजह

गौरतलब है कि लॉ’टरी जीतने वाले अनूप ने बताया कि उसने लॉटरी जीतने से पहले 3 लाख रुपए के कर्ज के लिए बैंक में आवेदन दिया था जो स्वीकार भी हो गया था। अगर उनकी लॉटरी नहीं लगती तो वह शेफ़ के पद पर नौकरी करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में थे।

लॉ’टरी जीतने वाले शख़्स अनूप ने बताया,“बैंक ने आज कर्ज के लिए कॉल किया तो मैंने बता दिया कि मुझे अब ऋण की जरूरत नहीं है। अब मैं मलेशिया भी नहीं जाऊंगा।”

दो दशक से ज्यादा समय से पहले खरीद रहे हैं लॉ’टरी

25 करोड़ की मेगा लॉटरी जीतने वाले केरल के अनूप ने बताया कि वह पिछले तकरीबन 22 सालों से लॉ’टरी का टिकट खरीद रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई 100 रुपयों से लेकर ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपए तक जीते थे।

इतनी बड़ी रकम जीतने का नहीं था विश्वास

25 करोड़ रुपए की लॉ'टरी निकलने के बाद भी परेशान हैं अनूप, जानिए वजह

उन्होंने कहा,” मुझे जीतने की आशा नहीं थी इसलिए मैं टीवी पर लॉटरी के नतीजे नहीं देखता था। लेकिन जब मैंने अपना फोन देखा तो पता चला कि मैं जीत गया हूं। मुझे विश्वास नहीं हुआ और मैंने अपनी पत्नी को दिखाया. उसने कहा कि यह जीतने वाला नंबर है।”

अनूप ने कहा, “फिर भी मुझे शंका थी इसलिए मैंने लॉ’टरी बेचने वाली महिला को टिकट का चित्र भेजा। उसने इसकी पुष्टि की कि वह जीत वाला नंबर था।” साथ ही उन्होंने अपनी बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह आगे भी लॉटरी टिकट्स खरीदते रहेंगे।

जानिए टैक्स देने के बाद कितने रुपए मिलेंगे विजेता को

आपको बताते चलें कि लॉटरी में जीते हुए 25 करोड़ों रुपयों में से टैक्स चुकाने के बाद लॉ’टरी जीतने अनूप को तकरीबन 15 करोड़ रुपए मिलेंगे। जिसमें 10% एजेंसी का कमीशन और 30% टैक्स की कटौती होगी। अनूप ने बताया कि जीते हुए रुपयों से सबसे पहले वह अपना कर्ज चुकाएंगे और इसके बाद वो मकान बनवा एंगे।