Placeholder canvas

केरल विमान हा’दसा: को- पायलट अखिलेश के घर में मचा को’हराम, प्रे’ग्नेंट है पत्नी, बच्चे के जन्म से पहले आई मौ’त की खबर

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर भारत की सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे में मा’रे गए 18 लोगों में दो फ्लाइट को चलाने वाले पायलट भी शामिल है। इस फ्लाइट क्रै’श दु’र्घटना में एयर इंडिया के दो जाबांज और होनहार पायलट ने अपनी जा’न से हाथ धो लिया है। फ्लाइट के क्रै’श लैंडिंग के दौरान ही 59 साल के कैप्टन पायलट दीपक वंसत साठे और 33 साल के को- पायलट अखिलेश कुमार की मौ’त हो गई है।

केरल के इस फ्लाइट क्रै’श में एयर इंडिया और देश के कई परिवारों को बहुत ही ज्यादा नु’कसान हो गया है। वहीं पायलट अखिलेश की मौ’त की खबर सुनने के बाद से ही उनके परिवार में शो’क का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मथुरा के रहने वाले पायलट अखिलेश कुमार की पत्नी मेघा इस समय प्रेग्नेंट है। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेघा गर्भवती हैं और करीब 10 दिन बाद उनकी डिलीवरी है। परिवार में खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले अखिलेश की मौ’त की खबर आ गई। इससे परिवार में मातम पसर गया। परिजन यकीन नहीं कर पा रहे कि अखिलेश अब इस दुनिया में नहीं हैं।

केरल विमान हा'दसा: को- पायलट अखिलेश के घर में मचा को'हराम, प्रे'ग्नेंट है पत्नी, बच्चे के जन्म से पहले आई मौ'त की खबर

इतना ही नहीं अखिलेश के पिता के गांव मोहन पुर में भी अखिलेश की मौ’त की खबर सुनकर मातम छा’या हुआ है। बता दें कि अखिलेश अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा था, उनके दोनों छोटे भाई गुरुग्राम में रहते हैं। अखिलेश कुमार वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे लोगों को भारत लाने के काम में लगे हुए थे। केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट क्रै’श हुए एयर इंडिया की फ्लाइट ‘IX 1344’ में 190 लोग सफर कर रहे थे। जिसमें से 174 बड़े पैसेंजर्स थे, 10 बच्चे , 2 पायलट और 5 केबिन क्रू मेंबर शामिल थे।

इस हाद’से में घायल हुए सभी लोगों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। खबरों से जानकारी मिली हैं कि तेज बारिश की वजह से फ्लाइट कोझिकोड के एयरपोर्ट रनवे पर फिसल गई, और 35 फुट नीचे घाटी में जा गिरी, जहां इस फ्लाइट के दो टुकड़े हो गए। बता दें कि फ्लाइट क्रैश की ये घटना शुक्रवार की शाम 7:41 बजे हुई थी।