Placeholder canvas

कुवैत से भारत आ रहे तेल टैंकर में श्रीलंका के पास लगी आ’ग, चालक दल का एक सदस्य लापता

कुवैत से भारत आ रहा एक कच्चा तेल टैंकर पोत में श्रीलंका के पूर्वी तट के पास आग लग गई और इस पोत पर सवार चालक दल के 24 सदस्यों में से एक लापता हो गया है और एक घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार, यह टैंकर कुवैत से दो लाख 70 हजार टन कच्चा तेल लेकर भारत आ रहा था। वहीं इस दौरान श्रीलंका के पूर्वी तट के पास इस कच्चे तेल टैंकर पोत के इंजन कक्ष पर आ’ग लग गयी। वहीं इस हा’दसे में पोत पर सवार चालक दल के 24 सदस्यों में से एक लापता है और एक घायल हो गया है।

वहीं इस पनामा में पंजीकृत टैंकर न्यू डायमंड में लगी आ’ग पर नियंत्रण पाने के लिए श्रीलंका की नौसेना द्वारा सहायता मांगे जाने पर भारतीय तटरक्षक बल ने तुरंत ही अपने तीन पोत शौर्य, सारंग और समुद्र पहरेदार के अलावा एक डोíनयर विमान मदद के लिए भेजा है।

कुवैत से भारत आ रहे तेल टैंकर में श्रीलंका के पास लगी आ'ग, चालक दल का एक सदस्य लापता

वहीं इस हा’दसे को लेकर श्रीलंकाई नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन इंदिका सिल्वा ने बताया कि अंपारा जिले के पूर्व में सांगामांकांडा के तट के पास टैंकर के इंजन कक्ष में आ’ग लग गई। इस हा’दसे में पोत पर सवार चालक दल के 24 सदस्यों में से एक ला’पता है और एक घायल है। वहीं सिल्वा  ने ये भी बताया कि जिस समय न्यू डायमंड के इंजन कक्ष में आ’ग लगी, वहां चालक दल के 24 लोग मौजूद थे।

दो के अलावा चालक दल के अन्य सभी सदस्य टैंकर से सुरक्षित बाहर आ गए और बचाव नौका पर हैं। वहीं समुद्री पर्यावरण संरक्षण प्राधिकार (एमईपीए) के अध्यक्ष धारशानी लहांदापुरा ने कहा कि आग बुझाने के लिए नौसेना के पोत को एक लाख लीटर पानी मुहैया कराया गया है। श्रीलंका वायुसेना ने भी बचाव अभियान में एक हेलीकॉप्टर तैनात किया है।

आपको बता दें, इससे पहले हाल ही में जापान का तेल जहाज एमवी वाकाशिओ 25 जुलाई को मॉरीशस के दक्षिण पूर्वी तट के पास मूंगे की चट्टान से टकरा गया था। इस टक्कर के चलते जहाज के निचले भाग में दरारें पड़ गई थीं जिससे यह दो हिस्सों में टूट गया था। इसमें चार हजार टन तेल लदा था, जिसमें से एक हजार टन तेल पहले ही समुद्र में बह गया था। भारत ने जापानी जहाज से तेल रिसाव के चलते पर्यावरणीय संकट का सामना कर रहे मॉरीशस को मदद भेजी थी।