Placeholder canvas

कोरोना महामारी में दुबई से नौकरी छोड़कर वापस आया अपना गांव, अब ये शख्स खेती करके कमा रहा लाखों

हालात चाहे कितने ही मुश्किल और आपदा से भरा हुआ क्यों ना हो. लेकिन ऐसे सभी मुश्किल हालातों में जो बदलाव करके आगे बढ़ते है ,उन्हीं लोगों को मुक्कदर का सिकंदर कहा जाता है। आज ऐसे ही एक मुक्कदर के सिकंदर के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिन्होंने इस कोरोना वायरस की महामारी काल में कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसकी हर जगह खूब तारीफ हो रही है। बता दें कि ये सिकंदर शख्स मुकुंदीपुर की रहने वाला है जिसकी नाम सुधांशु तिवारी है।

सुधांशु तिवारी ने मार्च के महीने में भारत के अंदर लॉकडाउन लगने से पहले ही दुबई से वापस अपने घर और गांव आए थे। अपने घर आने के बाद से सुधांशु तिवारी ने अपने खेत में साग-सब्जी के साथ एक बीघे में मल्टी फार्मिंग की शुरूआत की, जिसके जरिए उन्होंने इसी साल अगस्त के महीने तक एक लाख रूपए की कमाई की।

सुधांशु तिवारी ने बताया कि यूट्यूब के जरिए से खेती का काम सीखा और खेती करके ही कुछ ही महीनों 1 लाख रूपए कमा लिया। अब सुधांशु तिवारी खेती के जरिए मिलने वाले लाभ कमाने के लिए अपने खेत का साइज और ज्यादा बढ़ाकर 1 से 3 बीघा करना चाहते हैं। सुधांशु तिवारी का कहना कि वो अपने 3 बीघा खेत में बैगन, टमाटर , मिर्ची और गोभी की खेती करना चाहते है, जिनकी तैयारियों में वो लग चुके है।

सुधांशु ने अपनी खेती के बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि खेती करने से पहले हमेंं उसकी सुरक्षा के लिए खेत के चारों तरफ जाली का बाड़ बना देना चाहिए। इसके बाद एंगल गाड़कर उस एंगल पर तार लगा कर घेराबंदी कर देनी चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें खेती करने की ये सारी जानकारी यूट्यूब वीडियों के मिली। यूट्यूब के वीडियों ही उन्हे ये पता चला कि कम जगहों पर सबसे ज्यादा खेती कैसे की जा सकती है।