Placeholder canvas

टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें हवाई यात्रा से जुड़े नये नियम

New Delhi: हम जानते हैं कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है। 17 मई को प्रधान मंत्री द्वारा लगाए गए तीसरे लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद देश में लॉकडाउन 4.0 लागू किया जाएगा। माना जा रहा है कि देश में काफी कुछ बदलने वाला है।

इन नियमों का करना होगा पालन

टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें हवाई यात्रा से जुड़े नये नियम

बता दें कि, रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें भी आएगी और सवारी भी चढ़ेगी। वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेक ऑफ भी करेगी और लैंड भी करेगी। लेकिन इन सभी चीजों के साथ कई सारे बदलाव होंगे। जैसे कि अब अगर आप फ्लाइट से ट्रेवल करना चाहते हैं तो आपको चेकइन के लिए एयरपोर्ट पर तीन घंटे पहले पहुंचा होगा।

नए नियम के अनुसार, जिस पैसेंजर के पास कोरोना वायरस नेगेटिव का सर्टिफिकेट होगा उन्हें ही फ्लाइट में सबसे पहले चढ़ने की इजाजत होगी। इसके साथ ही सभी पैसेंजर्स को अपने मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा 80 साल के ऊपर के लोगों को एयरपोर्ट पर में एंट्री करने की इजाजत नहीं मिलेगी। वहीं एंट्री और बोर्डिंग पॉइंट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी।साथ ही सभी यात्रियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य होगा। सभी यात्रियों को वेब चेक इन करना होगा और अपने साथ बोर्डिंग पास की कॉपी लेकर जाना होगा।एयरपोर्ट शुरू में केवल 30 फीसदी क्षमता के साथ ही काम करेंगे।अगर बैठना भी है तो एक सीट छोड़कर बैठना होगा ताकि एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनी रहे।

एयर इंडिया सेलेक्टेड रूट पर घरेलू उड़ान शुरू करने जा रही

टिकट बुक करने से पहले पढ़ लें हवाई यात्रा से जुड़े नये नियम

अधिकृत सूत्रों से पता चला हैं कि 19 मई से एयर इंडिया कुछ चुनिंदा रूट्स पर डॉमेस्टिक फ्लाइट की उड़ान शुरू करने जा रही है। इससे पहले भी एविएशन मंत्रालय ने इस बारे जुड़ी हितधारको से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेजर पर एडवाइज मांगी है। बता दें कि देश में सभी कमर्शल फ्लाइट्स 25 मार्च से ही बंद पड़ी है। वहीं ऐसे समय में सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया ने 19 मई से कुछ डॉमेस्टिक फ्लाइट के टेक ऑफ करने की शुरूआत करने जा रही है। एयर इंडिया इस समय दूसरे देशों में फंसे अपने भारतीयों को निकालने के मिशन पर काम कर रही है। वहीं अब इसके साथ ही एयर इंडिया 19 मई से 2 जून तक एक स्पेशल अभियान शुरू करेगी।

इस अभियान के तहत एयर इंडिया कुछ घरेलू उड़ान संचलित करेगी। जिसमें ज्यादातर उड़ाने हैरादाबाद, मुबंई, दिल्ली, चेन्नई और बेगलुरु के लिए रखी जाएगी। एयरलाइंस के शिड्यूल के मुताबिक मुबंई के लिए 40 उड़ाने, कोच्ची के लिए 12 उड़ाने, दिल्ली के लिए 173 उड़ाने और हैदराबाद के लिए 25 उड़ाने तय की गई है। एयर इंडिया के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि हमारी फ्लाइट का पूरा शेड्यूल तैयार है और हम बस सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के ऑडर का इंतजार कर रहे हैं।