Placeholder canvas

लखनऊ से सऊदी अरब जाने वाली उड़ान अचानक निरस्त, नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के बाहर राजधानी से फ्लाइट के जरिए Saudi Arabia जाने वाले यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है।

आपको बता दें कि, बीते सोमवार को सुबह टर्मिनल 1 से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एसजी 9575 उड़ान रद्द कर दी गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में Saudi Arabia जाने वाले यात्रियों ने एयरपोर्ट के बाहर शोर शराबा करना शुरू कर दिया। यात्रियों द्वारा ऐसी हरकत लगभग 3 घंटे तक चलती रही। इसी के साथ पैसेंजर अपने प्रशासन पर बिना किसी पूर्व सूचना के उड़ान रद्द करने का आरोप लगाया है।

नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर जब यात्री पहुंचे तो उन्हें उड़ान निरस्त होने की सूचना मिली। इसके पहले उन्हें ना कोई संदेश ना ही कोई ईमेल किया गया था। एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर जाने पर यात्रियों को सूचना मिली कि उनकी उड़ान निरस्त कर दी गई है।

जिसके बाद Saudi Arabia जाने वाले यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उनका साफ तौर पर कहना था कि एयरलाइन के बड़े अधिकारियों को फ्लाइट कैंसिल करने के कारणों को स्पष्ट करना चाहिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकनीकी कारणों से लखनऊ से Saudi Arabia के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को कैंसिल किया गया है।

उड़ान रद्द होने की नहीं दी गई पूर्व सूचना

लखनऊ से सऊदी अरब जाने वाली उड़ान अचानक निरस्त, नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर जब लखनऊ से उड़ान भरकर Saudi Arabia जाने वाले यात्री एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 1 पर पहुंचे तो स्पाइसजेट एयरलाइंस के दुबई जाने वाले विमान को लेकर कोई अनाउंसमेंट ना सुनकर वह हैरान रह गए।

इस बारे में उन्होंने काउंटर पर अपनी फ्लाइट से संबंधित जानकारी ली तो उन्हें एयरलाइंस के कर्मचारियों ने बताया कि उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। इसके बाद पैसेंजर बताया उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की कोई सूचना नहीं दी गई है। तो दूसरी तरफ एयरलाइंस के कर्मचारियों का साफ तौर पर कहना था कि यात्रियों को पहले ही सूचना दी जाती है।

इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। लखनऊ से उड़ान भरकर सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों ने एयरलाइंस से किसी दूसरे विमान से सऊदी अरब भी भेजे जाने की गुहार लगाई जिस पर एयरलाइंस ने हाथ खड़े कर दिए हैं।