Placeholder canvas

दिल्ली सरकार ने प्रवासी मजदूरों को दी बड़ी राहत, लॉकडाउन के दौरान दर्ज केस वापस लेने का आदेश दिया

दिल्ली से राज्य प्रवासी कामगारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने प्रवासी कामगारों को एक बहुत ही बड़ी राहत देने का काम किया है। दरअसल खुशखबरी ये है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों के खिलाफ दर्ज किए गए सभी FIR और शिकायतों को वापस लेने का फैसला किया है। इस बात की घोषणा दिल्ली के होम मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने मंगलवार के दिन की है।

दिल्ली के होम मिनिस्टर ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी कामगारों के खिलाफ दर्ज किए गए सभी FIR और शिकायतो को वापस लेने के लिए डिपार्टमेंट को निर्देश जारी कर दिए गए है।

जानकारी के लिए बता दें कि देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कोरोना से बचाने के लिए पहली बार 24 मार्च को संपूर्ण भारत के लॉकडाउन की घोषणा की थी। उस समय लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के जुड़ी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए पुलिस ने अनगिनत लोगों पर FIR और शिकायते दर्ज की थी। उन्हीं केस को वापस लेने का आदेश दिल्ली सरकार ने डिपार्टमेंट को दिया है।

दिल्ली के होम मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने मंगलवार के दिन ट्वीट करते हुए इस आदेश की ऐलान किया। उन्होंनें अपने ट्वीट में लिखा- “माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश अनुसार प्रवासी श्रमिकों के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान दर्ज सभी एफआईआर / शिकायतों को वापस लेने के लिए गृह विभाग को आवश्यक निर्देश है।” बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत को बचाने और देश में महामारी की स्थिति को सुधारने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 4 फेज में देश के अंदर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।