Placeholder canvas

अब दिल्ली और लंदन के बीच उड़ेगी ज्यादा फ्लाइट, जारी हुए पूरा शेड्यूल

भारत के प्राइवेट सेक्टर की एविएशन कंपनी विस्तारा ने अब दिल्ली और लंदन के बीच विंटर फ्लाइट्स शेड्यूल के लिए अपनी फ्लाइट सर्विस की फ्रिक्वेंसी और ज्यादा बढ़ा दिया है।

बता दें कि ये फ्लाइट सर्विस एयरलाइंस विस्तारा भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय ट्रांसपोर्ट बबल एग्रीमेंट के अंतर्गत   ऑपरेट कर रही है। एविएशन कंपनी विस्तारा के अनुसार, 21 नवंबर से एक हफ्ते में 4 से 5 फ्लाइट्स को उड़ाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही 1 दिसंबर से हफ्ते के लिए हर एक दिन दिल्ली से लंदन के बीच फ्लाइट की सर्विस ऑपरेट किया जाएगा।विस्तारा के दिल्ली से लंदन के रूट पर ब्रैंड न्यू बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर का यूज करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि विस्तारा एयरलाइंस ने अगस्त में दिल्ली और लंदन के बीच में कई सारी नॉन स्टॉप फ्लाइट्स सर्विस को शुरू करने की घोषणा की थी। विस्तारा ने उस समय बताया था कि वो 28 अगस्त से लेकर के 30 सितंबर के बीच में दिल्ली से लंदन की स्पेशल फ्लाइट सर्विस शुरू की जाएगी। विस्तारा एयरलाइंस ने पहली बार इतनी लंबी दूरी वाली फ्लाइट का संचालन शुरू किया है। भारत और ब्रिटेन के बीच में फ्लाइट के सर्विस में एग्रीमेंट के तहत इन फ्लाइट्स सर्विस को मंजूदी दे दी गई है। फिलहाल इस समय ये सभी फ्लाइटे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार दिन ही संचालित की जा रही है।

हाल ही में विस्तारा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लेस्ली थेंग के अनुसार दुनिया लॉकडाउन के बाद धीरे धीरे से खुलने की कोशिश में लगीं हुई है। एविएशन कंपनी विस्तारा ने नॉन स्टॉप फ्लाइट एक्सपीरियंस के लिए अपने ब्रांड न्यू 787- 9 ड्रीमलाइनर फ्लाइट को इस रास्ते पर तैनात किया है। वैसे विस्तारा इस रूट पर अपना काफी अच्छा काम कर रही है, और तेजी से अपने काम को बढ़ा रही है।