Placeholder canvas

यहां अरब अमीरात में हुई पिता की मौ’त, उधर भारत में पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, आज नितिन का श’व भारत भेजा गया

ऊपर वाले के भी खेल बिल्कुल निराले होते है, जिसे देखने वाले लोग बस देखते ही रह जाते है। जाहिर है कि अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। तो बता दें कि कुछ दिनों पहले हमने बताया था कि दुबई में रहने वाले एक भारतीय ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़कर अपनी प्रग्नेंट पत्नी को भारत भेजा था, जिसके कुछ ही दिनों पर उस व्यक्ति की दुबई में मौ’त हो गई थी।

वहीं अब ताजा खबर हैं कि भारत आई उस प्रग्नेंट लेडी ने अपने पति के मौत के कुछ दिनों बाद ही एक बेटी को जन्म दिया है। जहां एक दिन उस औरत का सुहाग उससे छिन गया वहीं एक दिन उसकी गौद एक प्यारी बच्ची की किलकारियों से भर गई।

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अरब अमीरात में फंसी इस प्रेग्नेंट लेडी के पति ने अपनी पत्नी को भारत भेजने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। जो कि सफल भी साबित हुई थी। लेकिन किसे पता था कि एक दिन ऐसा आएगा कि पत्नी के लिए कोर्ट से लड़ने वाला व्यक्ति जिंदगी की जंग हार जाएगा।

यहां अरब अमीरात में हुई पिता की मौ'त, उधर भारत में पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, आज नितिन का श'व भारत भेजा गया

बता दें कि हम बात कर रहे हैं दुबई में अपनी आखिरी सांस लेने वाले 28 साल के भारतीय नागरिक नितिन की है, जो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर थे और दुबई की एक कंस्ट्रक्शन में काम करते थे। दुबई में उनकी पत्नी अथीरा उनके साथ ही रहकर दुबई में जॉब करती थी।

नितिन और अथिरा ने अपने पहले बच्चे की डिलिवरी के प्रोसेस को लेकर भारत वापस आने आने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी। जिसके बाद 7 मई को वंदे भारत मिशन की पहली फ्लाइट से अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को दुबई से केरल भेजा था। हालांकि वो दुबई में ही रुक गए थे। पत्नी अथिरा के भारत आने के एक महीने बाद नितिन की मौ’त हो गई।

पुलिस ने नितिन की बॉडी को श’वगृह भेजने से पहले उनका कोरोना वायरस टेस्ट के लिए उनका सैंपल राशिद अस्पताल में भेज दिया था, जहां कोरोनावायरस की जांच निगेटिव आई थी और इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को वापस आज फ्लाइट से कोच्चि भेजा गया और वहां से सीधे उनके श’व को उनके निवास स्थान कोझिकोड अंतिम दाह सं’स्कार के लिए पहुंचाया गया।