Placeholder canvas

पिछले 5 महीने से लापता है दुबई में काम करने वाला भारतीय युवक, कहा था जल्दी आऊंगा भारत

18 सालों दुबई में काम कर रहे एक भारतीय कामगार 5 महीने से गायब हैं। उन्होंने आखिरी बार अपने परिवार की 19 जनवरी को फोन पर बात की थी। वहीं अब कामगार का फोन नंबर भी काम नही कर रहा और फोन बंद आ रहा है।  इस बात से बैचेन भारत में उनके परिवार के लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार को एक रिक्वेस्ट लेटर भी लिखा, जिसमें उन्होंने दुबई में लापता हुए अपने युवक को घर वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में रामगढ़ कस्बे के वार्ड 17 में रहने वाले हीरा लाल रैगर की है। वो पिछले 18 सालों से दुबई की राजधानी अबु धाबी के अल जब्बार ट्रांसपोर्ट एंड जनरल कंस्ट्रशनिंग में काम करते थे। पिछले दो साल से लगातार वो दुबई में ही काम कर रहे थे। दुबई में गायब हुए हीरालाल की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि 19 जनवरी को उन्होंने अपने पति से फोन पर आखिरी बात की थी।

पिछले 5 महीने से लापता है दुबई में काम करने वाला भारतीय युवक, कहा था जल्दी आऊंगा भारत

हीरालाल की पत्नी सरस्वती देवी ने आगे कहा कि फोन पर उनके पति काफी परेशानी के साथ बात कर रहे थे, उन्होने अपनी पत्नी से अपने फोन के ब्लॉक होने की बात कही , इसके साथ ही उन्होंने ये बताया कि उनकी आईडी बंद करवा दी जाए। इसके अलावा वो कह रहे थे कि चार पांच दिन में उनको अपनी कंपनी से हिसाब से मिल जाएगा, जिसके बाद वो वापस अपने गांव आ जाएंगे। इसके बाद से उनका कोई आता पता है। उनके परिवार वालो ने दुबई में इंडियन एम्बेसी को एक लेटर भी लिखा।

इसके अलावा सरस्वती देवी ने भारत के विदेश मंत्री को भी लेटर लिखा, जिसमे उन्होंने अपने पति की भारत वापसी को लेकर सरकार से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी से उनके पति का फोन बंद रहा हैं। उनसे कॉन्टेक्ट करने का कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने अबु धाबी की उस कंपनी से भी संपर्क किया जिसमें हीरालाल काम करते थे। लेकिन वहां से भी उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला। हीरा लाल की पत्नी ने मुख्य मंत्री के ऑफिस और जिला कलेक्टर को भी लेटर लिखकर अपने पति की स्वदेश वापसी की कार्रवाई करने की मांग है।