Placeholder canvas

हवाई सफर में चला नया ट्रेंड, सिर्फ आसमान में चक्कर काटने के लिए लोग खर्च रहे पैसे

दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस की वजह से हवाई यात्रा पर बैन लगा हुआ है। हवाई यात्राओं पर बैन लगाने के बाद भी सभी देश कोरोना के डर के साए में जी रहे है। कई सारे लोग तो ऐसे है जो अपनी फ्लाइट की टिकट बुक करने के बाद भी अपनी फ्लाइट को मिस कर रहे है।

लोगों के इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने अपने यहां पर ऐसे लोगों के लिए अनोखी फ्लाइट सर्विस शुरू की है। इन अनोखी फ्लाइट्स में पैसेंजर्स सफर करते है लेकिन किसी मंजिल पर नहीं पहुंचते है।

ये अनोखी फ्लाइट अपने पैसेंजर्स को प्लेन में बैठाती है और फिर हवा में कुछ घंटे सफर करवा कर उन्हें वापस उसी एयरपोर्ट पर छोड़ देती, जहां से उन्होंने हवाई यात्रा की शुरुआत की थी।

हवाई सफर में चला नया ट्रेंड, सिर्फ आसमान में चक्कर काटने के लिए लोग खर्च रहे पैसे

अब सोच रहे होंगे की ऐसी फ्लाइट में कोई सफर क्यों करेगा, लेकिन बता दें कि लोग इस फ्लाइट में यात्रा करने के लिए हजारों – लाखो रुपए की फ्लाइट की टिकट खरीद रहे है और पैसे खर्च कर रहे है। हाल ही में शनिवार Tigerair Taiwan एयरलाइंस ने भी अपनी एक ऐसी ही अनोखी फ्लाइट्स की उड़ान भरी, जिसमें कुल 120 लोगों को उन्होंने इस खास हवाई सफर का एक्सपीरियंस करवाया। खबरों के अनुसार, इस सफर के दौरान Tigerair Taiwan एयरलाइंस की इस फ्लाइट ने लगभग 2100 किमी की दूर तक की यात्रा की।

Tigerair Taiwan की ये अनोखी फ्लाइट साउथ कोरिया के हॉलीडे आइलैंड जेजू तक पहुंची, इसके बाद फिर वापस वहां से लाइवान में लैंड किया है। बता दें कि इस तरह के विमान किसी प्रमुख दर्शिनीय जगहों के पास बहुत ही कम उचाई पर उड़ती है, ताकि फ्लाइट में बैठे लोग प्लैन से ही उस जगह का नाराजा देख सके। वैसे ये एक बहुत मजेदार एक्सपिरीयंस होगा।