Placeholder canvas

सोना खरीदने का गोल्डन चांस, जल्द ही देखने को मिलेगी मंहगाई

New Delhi: इन दिनों जिस तरह से सोने के भाव गिर रहे है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सोना खरीदने का इससे बेहतर मौका दूसरा और कोई ही नहीं सकता है। हम ऐसा इस लिए कह रहे है क्योंकि पिछले कुछ महीने से ही सोने के रेट में लगातार गिरावट देखी गई है। बता दें कि सोने की कीमत में ये गिरावट पिछले 8 महीने से देखी जा रही है, इन महीनों के अंतराल के दौरान सोने के रेट में 11, 500 रूपए की गिरावट आई है।

वहीं चांदी का दाम 13, 000 रूपए प्रति किलो ग्राम सस्ता हुआ है। ऐसे हालात में बाजारों के एक्सपर्ट्स का कहना कि जिस भी किसी को भी सोने में इंवेस्ट करना है, उनके लिए इस समय सोना खरीदना बहुत ही फायदमंद है, जिसका उन्हें आगे चल कर काफी फायदा मिल सकता है। भले ही आज सोने की कीमतें कम हो, लेकिन आगे चल कर सोने की कीमत फिर से बढ़ने वाली है। और अगर आपने इस समय सोने में इंवेस्ट नहीं किया तो, भविष्य में आपको आगे चल कर पछताना पड़ सकता है।

सोना खरीदने का गोल्डन चांस, जल्द ही देखने को मिलेगी मंहगाई

भले ही इन दिनों इंटरनेशनल बाजार में कई कारणों की वजह से सोने और चांदी के दाम कम हो गए हो, लेकिन इन दिनों शादी का सीजन चल रही है, जिसमें सोना और चांदी की मांग फिर से मार्केट में बढ़ी है, जिसकी वजह से सोने के दामों इजाफा देखने को मिल रहा है, और यहीं वजह है कि इंडियन मार्केट में सोने जैसे कीमती मेटल्स का प्रीमीयम काफी ज्यादा बढ़ा गया है। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमतों में काफी तेजी देखी गई है, और ये नजारा घरेलू बाजार में साफ देखने को मिल सकता है।

इंटरनेशनल मार्केट में इक्विटी स्ट्रैजिटी के एक्सपर्ट क्रिस्टोफर वुड का कहा हुआ माने तो, पहले कच्चे तेल की कीमत में 90 फीसदी से ज्यादा की बढ़ौतरी देखी जा चुकी है। वहीं इस बीच कॉपर 10 साल के बाद से हाई लेवल पर चल रहा हैं।