Placeholder canvas

FLIGHT का टिकट बुक करना हुआ अब और भी आसान, गूगल के जरिए मिनटों में होगी BOOKING

लोगों को फ्लाइट से सफर करना बहुत ही आसान और अच्छा लगता है, लेकिन जब बात आती है फ्लाइट की टिकट बुक करने की तो ये काम थोड़ा दिक्कतों से भरा लगता है। किसी भी ऐप या फिर साइट पर फ्लाइट की टिकट बुक करना अपने आप में बहुत मुश्किल का काम है।

खैर आज हम लोगों की इसी मुश्किल को आसान करने वाली खबर लेकर आए है। बता दें कि अब लोग डायरेक्ट गूगल सर्च पर विजिट करके अपनी मन पसंद फ्लाइट की टिकट को आसानी से बुक करते है।

दरअसल भारत की बजट एयरलाइंस विस्तारा ने सभी एयर ट्रेवलर्स के लिए फ्लाइट की टिकट बुकिंग पहले से काफी ज्यादा आसान बनाने के लिए इस खास सुविधा को शुरू किया है। तो चलिए जानते है कैसे गूगल के जरिए फ्लाइट की टिकट बुकिंग की जाती है।

FLIGHT का टिकट बुक करना हुआ अब और भी आसान, गूगल के जरिए मिनटों में होगी BOOKING

विस्तारा एयरलाइन के बताए अनुसार पैसेंजर्स अब डायरेक्ट गूगल के फीचर ‘BOOK ON GOOGLE’ पर विजिट करके अपनी फ्लाइट की टिकट की बुकिंग कर सकते है। विस्तारा एयरलाइन के चीफ कमर्शल ऑफिसर विनोद कण्ण के बताए अनुसार ‘BOOK ON GOOGLE’ के जरिए से पैसेंजर्स के लिए फ्लाइट की टिकट बुक करना अब और भी ज्यादा आसान बन जाएगा।

इसके अलावा लोगों को अब विस्तारा की फ्लाइट बुकिंग के लिए किसी दूसरे एप्लिकेशन पर भी निर्भर नहीं रहना होगा। बता दें कि इन दिनों देश में डॉमेस्टिक फ्लाइट सर्विस की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिससे ये साफ होता है कि अब देश में एयरलाइंस के हालात में सुधार हो रहा है। इसके अलावा हाल ही में भारत रेटिंग एजेंसी ICRA ने आज कहा कि डॉमेस्टिक एयर ट्रेवलिंग की डिमांड में लगातार अच्छा सुधार देखा जा रही है।