Placeholder canvas

अब हफ्ते में 5 दिन दुबई के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट्स, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

भारत की सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने अब उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ से दुबई के बीच हो रही फ्लाइट सर्विस को पहले से बढ़ा दिया है। बता दें कि जहां पहले हफ्ते में 3 दिन फ्लाइटों का संचालन किया जाता था, वहीं अब फ्लाइटों के संचालन को बढ़ाते हुए हफ्ते में 5 दिन कर दिया है। खबरों में मिली जानकारी के अनुसार इस समय दुबई से लखनऊ के बीच वाले रास्ते पर एयर इंडिया की फ्लाइटें मंगलवार, शनिवार और गुरुवार के दिन ही चलाई जा रही है।

वहीं अब 11 दिसंबर से मंगलवार, शनिवार और गुरुवार के दिन के अलावा बुधवार और रविवार को भी एयर इंडिया की फ्लाइट सर्विस मिलेगी। लेकिन हफ्ते में सोमवार और शुक्रवार के दिन ये फ्लाइट सर्विस बंद रहेगी।

अब हफ्ते में 5 दिन दुबई के लिए उड़ान भरेगी फ्लाइट्स, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

बता दें कि नई जुड़ी फ्लाइट IX 1174 दुबई से आएगी, और लखनऊ से IX 1193 बन कर यहां से उड़ान भरेगी। एयर इंडिया के अलावा इंडिगो और फ्लाई दुबई की फ्लाइटें भी लखनऊ और दुबई के बीच की सर्विस दे रही हैं। वहीं एयरलाइंस स्पाइस जेट और गो एयर लोगों की बुकिंग के आधार फ्लाइट्स का संचालन कर रही हैं।

बता दें कि लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उबर, ओला, टैक्सी और ऑटो पर 50 रूपए का पिकअप चार्ज लगा दिया गया है। जिसका खमियाजा पैसेंजर्स को ही भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि चलाने वाले पिकअप चार्ज का 50 रूपए अपनी सवारी से लेते है, और सवारी ने ये चार्ज देने मना कर दिया तो वो टैक्सी और ऑटो वाले पैसेंजर्स को एयरपोर्ट ले ही नहीं जाते है। ऐसे में मजबूर हो कर पैसेजर को अपने किराए से 50 रूपए ज्यादा देने पड़ते है।

जानकारी के लिए बता दें कि 2 नवंबर से अमौसी एयरपोर्ट अडानी ग्रुप के पास चला गया है, और अडानी ग्रुप ने ही उबर, ओला, टैक्सी और ऑटो पर 50 रूपए का पिकअप चार्ज लगाया है।