Placeholder canvas

अब और भी आसान होगा फ्लाइट से सफर करना,28 मार्च से इन 66 नए रूट्स पर स्पाइस जेट शुरू करेगा हवाई सेवा

भारत की बजट एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट ने डॉमेस्टिक नेटवर्क पर 28 मार्च से 66 नए रूट्स पर फ्लाइट की सर्विस शुरू करने जा रही है, इस बात की घोषणा खुद एयरलाइंस स्पाइस जेट की तरफ से की गई है। हालांकि इन 66 नए मार्गों में से कुछ रूट्स पर कुछ और फ्लाइट्स भी शामिल हैं।

सरकारी न्यूज एजेंसी PTI में छपी खबर के अनुसार, किफायती फ्लाइट सर्विस देने वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट ने शनिवार के दिन कहा था कि इन नए रूट्स पर हमारी फ्लाइट का ऑपरेशन बोइंग 737 और रीजनल जेट बॉम्बार्डियर Q-400 के जरिए पूरा किया जाएगा। इन नए रूट्स पर फ्लाइट सर्विस करने के पिछे स्पाइस जेट का उद्देश्य अपने नेटवर्क के जरिये महानगरों और छोटे शहरों के बीच की दूरी को करना और आपसी कनेक्शन बढ़ाना है।

अब और भी आसान होगा फ्लाइट से सफर करना,28 मार्च से इन 66 नए रूट्स पर स्पाइस जेट शुरू करेगा हवाई सेवा

इसके अलावा एयरलाइंस स्पाइस जेट ने रीजनल कनेक्टविटी को बढ़ाने पर भी जोर दिया है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पाइस जेट की चीफ एग्जुक्यूटिव ऑफिसर यानी ‘CEO’ शिल्पा भाटिया ने बताया है कि स्पाइस जेट ने अपने डॉमेस्टिक ऑपरेशन का विस्तार करने पर हम बहुत ही खुश हैं।

हाल ही में गर्मी सीजन का फ्लाइट शिड्यूल का टाइम- टेबल की शुरुआत के साथ हम और हमारी कंपनी 66 और नई फ्लाइट सर्विस की शुरूआत कर रहे है। देश की सबसे बड़ी बजट डॉमेस्टिक एयरलाइन कंपनी के तौर हम लोग रीजनल कनैक्टविटी को बढ़ाने को लेकर कमिटेड हैं।

अब और भी आसान होगा फ्लाइट से सफर करना,28 मार्च से इन 66 नए रूट्स पर स्पाइस जेट शुरू करेगा हवाई सेवा

वहीं एयरलाइन स्पाइस जेट ने अपने बयान में बताया है कि छोटे शहरों के हवाई सफर की मांग को पूरा करने के लिए एयरलाइन ने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर और नासिक से देश के कुछ खास महानगरों और बड़े शहरो से जोड़ने के लिए इन 66 नई उड़ानों शुरूआत की हैं। बता दें कि पहले स्पाइस जेट ने पहले इस पॉलिसी को भारत की तरफ से शुरु किए गए ‘उड़ान’ योजना से जोड़ा था।