Placeholder canvas

अब पैसेंजर्स इंडिगों की फ्लाइट में लेंगे इन लजीज खानों का मजा, ये रहा दिवाली ऑफर

अगर कोई व्यक्ति दिवाली के सीजन के दौरान इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से सफर करने के बारे में सोच रहा हैं, तो बता दें कि सफर के दौरान उस व्यक्ति को अपनी पसंद का खाना खाने को मिल सकता है। पैसेंजर्स के लिए इंडिगो ये खास ऑफर लेकर आया है।

एविएशन कंपनी इंडिगो दिवाली के मौके पर अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास मैन्यू लेकर आई है। इस ऑफर के तहत अगर कोई पैसेंजर्स इंडिगो की फ्लाइट में नवंबर की 12 से लेकर 15 तारीख तक के बीच में यात्रा कर रहा है, तो इस दिवाली स्पेशल मेन्यू के लिए अपनी बुकिंग करवा सकता है।

अब पैसेंजर्स इंडिगों की फ्लाइट में लेंगे इन लजीज खानों का मजा, ये रहा दिवाली ऑफर

बता दें कि दिवाली के स्पेशल मेन्यू में पैसेंजर्स को बटर चिकन और नान, कढ़ाई पनीर और नान परोसे जाएगे। इसके साथ ही उन्हें मीठे में खजूर की कलाकंद मिठाई दी जाएगी। बताई गई ये सारी डिश 12 नवंबर से इंडिगो की फ्लाइट में उपलब्ध करवाई जाएगी।

लेकिन पैसेंजर्स को इस यात्रा के दौरान इन खानों का मजा लेने के लिए अपनी फ्लाइट की टिकट के साथ ही अपने खाने की भी बुकिंग करवानी पड़ेगी। यात्रियों को बटर चिकन नान और कढ़ाई पनीर नान इन दोनों में से किसी भी एक की बुकिंग के लिए 450 रूपए देंने होंगे।

इंडिगो के इस ऑफर के अंतर्गत अगर किसी पैसेंजर्स की सीट और स्नैक्स का कॉम्बों साथ में बुक करवाने का मन है तो वो करवा सकता है। बस इसके लिए डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर्स को 499 रुपये देने होंगे और इंटरनेशनल फ्लाइट के पैसेंजर्स को 599 रुपये में बुकिंग करवानी होगी। एयरलाइंस के कॉम्बो की बुकिंग करके पैसेंजर अपने कुल खर्च में से 25 % तक की बचत कर सकते हैं।

अगर आप फ्लाइट की टिकट की बुक करते टाइम ही अपने 6E टिफिन सर्विस के तहत अपने लिए स्नैक्स की बुकिंग कर लेते है, तो फ्लाइट के दौरान आपको ये फैसिलिटी मिल सकेंगी। इंडिगो के 6E टिफिन सर्विस के तहत एविएशन कंपनी की तरफ से दिए जा रहे स्नैक्स की कीमत की शुरूआत 150 रूपए से है।