Placeholder canvas

अब रात में नहीं उतरेंगी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स, जानिए वजह

उत्तर प्रदेश के अमौसी एयरपोर्ट को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि अब लखनऊ के अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे, दुबई और शारजाह की फ्लाइट का संचालन दोपहर में ही की जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि करीब 2 साल बाद काफी बड़े लेवल पर एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है।

हाल ही में इस खबर से जुड़ी आगे की जानकारी देते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया है कि लखनऊ के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे लगभग 2, 700 मीटर लंबा है। बता दें कि जैसे देश में कोरोना वायरस का केस कमजोर पड़ता जा रहा हैं वैसे वैसे ही देश में डॉमेस्टिक फ्लाइट और सफर करने वाले पैसेंजर्स की संख्या लगातार तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है।

अब रात में नहीं उतरेंगी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स, जानिए वजह

ऐसे में जिस तरह से एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स और फ्लाइट का लोड बढ़ रहा है, इस लिए अमौसी एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। अब अमौसी एयरपोर्ट पर रात 10:30 बजे से लेकर सुबह 5:30 तक फ्लाइट्स की आवाजही पर रोक लगी रहेंगी। लखनऊ के अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से इस बारे में एक नोटिस टू एयरमैन यानी नौटम भी रिलीज किया गया है।

हाल ही में एयरपोर्ट प्रशासन के बताया है कि एयरपोर्ट की रनवे की मरम्मत के साथ ही इस एयरपोर्ट के विस्तार का काम भी किया जा रहा है। इससे रात में देर समय यानी फिर सुबह भोर की 11 फ्लाइट को दोपहर में उड़ान भरने के लिए कहा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत देश में 30 नवंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन बंद है। भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने बुधवार को कहा है कि भारत में 30 नवंबर 2020 तक शेड्यूल इंटरनेशनल कॉर्मशियल सर्विस निलंबित रहेंगी।