Placeholder canvas

अब सस्ता हो जाएगा आपका हवाई सफर, जिस सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया उसका नहीं लगेगा चार्ज

आज हम उन सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। जो लगातार हवाई सफर करते रहते है, दरअसल खबर ये है कि आने वाले कुछ दिनों में फ्लाइट से ट्रैवल करना सस्ता हो जाने वाला है। हाल ही में जनरल डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA ने देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों को साफ लफजों में एक हिदायत दी है।

DGCA ने अपनी हिदायत में कहा है कि कोई भी एयरलाइंस कंपनी अपने कस्टमर से उन चीजों के लिए चार्ज नहीं कर सकती है, जिन चीजों का इस्तेमाल कस्टमर्स ने किया नहीं है। आमतौर कई बार ऐसा होता है कि जब कोई यात्री अपनी फ्लाइट की टिकट बुक करता है तो उस समय उससे कई बार कुछ ऐसी चीजों का चार्ज लिया जाता है, जिसका इस्तेमाल वो पैसेंजर करता ही नहीं है। इससे भी ज्यादा परेशानी के बात तो ये है, कि पैसेंजर को इस बात की जानकारी भी नहीं होती है, टिकट के साथ उसने किन किन सर्विस के लिए चार्ज पे किया है।

अब सस्ता हो जाएगा आपका हवाई सफर, जिस सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया उसका नहीं लगेगा चार्ज

जनरल डायरेक्टर ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA की तरफ से जारी किए गए सर्कुलर में लिस्टेड करके ये बात कही गई है कि जिस सर्विसेस का इस्तेमाल कस्टमर्स नहीं करते हैं, उसका चार्ज ना लिया जाए। इस तरह की सर्विस लिस्ट में सबसे बड़ी सर्विस चेक इन बैगेज हुआ करती है, कई बार ऐसा होता है कि पैसेंजर्स बिना चेक इन बैगेज के सिर्फ अपने अपने साथ अपना हैंड बैग के लेकर आते हैं और फ्लाइट से लाइट ट्रैवल करते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि एक एयरलाइन में एक पैसेंजर को 15 किलो ग्राम तक के बैगेज के साथ एयरपोर्ट चेक इन बैगेज को लाने परमिशन होती है। लेकिन अगर कोई कस्टमर सिर्फ हैंड बैग के साथ लाइट ट्रैवल कर रहा है तब भी उसे उस 15 किलो ग्राम के चेक इन बैगेज की भारी कीमत देनी पड़ रही है।