Placeholder canvas

दुबई से दिल्ली लौटे भारतीय यात्री को एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह

दुबई से विमान के जरिए भारत लौटे एक यात्री के पास से तकरीबन 45 लाख रुपए की कीमत से ज्यादा का गोल्ड बरामद किया गया है। सोमवार को यह जानकारी कस्टम विभाग की टीम ने ये जानकारी दी है। दुबई से भारत आने वाले भारतीय यात्री के पास 6 अगस्त को बड़ी मात्रा में सोना मिला।

मिली जानकारी के अनुसार, जब यात्री 6 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 3 पर पहुंचा और इस दौरान ग्रीन चैनल पार करने और एग्जिट गेट की तरफ जाने के दौरान ही उसे रोक लिया गया था।

अवैध सोना लाने वाले यात्री को लिया गया हिरासत में

चौधरी चरण सिंह हवाई एयरपोर्ट

उसे रोक कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसके पास से 1 किलोग्राम का सोना बरामद हुआ था जिसका कीमत 45 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। यह सोना चेन के तौर पर संदिग्ध यात्री से बरामद किया गया है। सोने को ज़ब्त करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कुछ दिनों पहले लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर मिला था सोना

Chennai Airport

उधर, अभी कुछ दिनों पहले ही लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर लावारिस हालात में डस्टबिन में सोना मिला था। आपको बताते चलें कि लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर तस्करी का सामान पकड़ने के लिए मॉडर्न स्कैनर लगाए गए हैं। फिर भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। और समय-समय पर इस हवाई अड्डे पर सोने के तस्कर हिरासत में लिए जाते हैं और सोना भी बरामद किया जाता है। ऐसे में कस्टम विभाग की टीम भी चौकन्नी रहती है।

गौरतलब है कि देश के विभिन्न एयरपोर्ट पर तस्करी के सोने के पकड़े जाने की खबरें आती रहती हैं। इसके बावजूद भी सोने के तस्करी के मामलों में कोई कमी आती नहीं दिखाई पड़ती है। आपको एक-दो दिन में न्यूज़पेपर में या फिर टेलीविजन अथवा डिजिटल माध्यमों पर सोने की तस्करी के बारे में खबरें पढ़ने और देखने को मिलती रहती हैं।

Leave a Comment