Placeholder canvas

मणिपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले पैसेजर्स को लेना पड़ेगा E-PASS, सरकार ने जारी किया निर्देश

भारत की सेवन सिसटर्स में एक मणिपुर की सरकार ने मणिपुर एयरपोर्ट पर आने वाले और जाने वाले पैसेंजर्स के लिए एक नया स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी SOP जारी किया है, जिसके तहत एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले पैसेंजर को डिप्टी कमिश्नर ऑफिस से एक ई- पास लेना जरूरी होगा।

इस ई-पास को लेने वाले निर्देश उन लोगों पर भी लागू होता है जो पैसेजर को एयरपोर्ट पहुंचाने या फिर छोड़ने के लिए आए है। मणिपुर सरकार के जारी किए गए इस SOP से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में राज्य के चीफ सेकेट्री डॉ. राजेश कुमार ने बताया है।

मणिपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले पैसेजर्स को लेना पड़ेगा E-PASS, सरकार ने जारी किया निर्देश

राज्य के चीफ सेकेट्री डॉ. राजेश कुमार ने सरकार की तरफ से ये राज्य में ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि इन निर्देशों के तहत कम से कम दो दिन पहले ई- पास के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।

इंफाल एयरपोर्ट पर आने वाले सभी पैसेंजर्स को लाने और ले जाने वाले लोगों के लिए ई- पास को लेना बेहद जरूरी है। डिप्टी कमिश्नर ऑफिस से इस ई- पास को लेने के लिए पैसेजर्स को अपने पसर्नल और फ्लाइट की डिटेल देनी बहुत ही जरूरी है। इस ई- पास के लिए अप्लाई करने के लिए पैसेजर्स को सरकार की तरफ से एक शेड्यूल्ड फॉर्मेट जारी किया गया है। इस ई- पास के जरिए पैसेंजर्स के आने पर उनके क्वांरटाइन की जरूर और कोरोना वायरस की टेस्टिंग समेत सभी हैल्थ प्रोटोकॉल्स को नियम पालन पर कड़ाई से नजर रखी जाएगी।

बता दें कि अगर किसी व्यक्ति बिना ई- पास लिए मणिपुर में एंट्री की है तो उस व्यक्ति को मणिपुर स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस के HRD अकेडमी या फिर राज्य के किसी और निर्धारित किए गए सरकारी सेंटर पर ले कर जाया जाएगा। इन सब के साथ ही एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को जो प्राइवेट गाड़ियां लेकर आएंगी या फिर लेकर जाएंगी उन गाड़ियों के लिए भी पार्किंग की जगह तय की गई है। ये गाड़ियां सिर्फ उसी जगह खड़ी होंगी, जहां पर इन्हे पार्किंग में खड़ा करने की इजाजत दी गई है।