Placeholder canvas

दुबई समेत खाड़ी के देश के लोग खाएंगे इंदौर की ब्रेड, पूरी हुई कार्गो फ्लाइट से भेजने की तैयारी

हिन्दुस्तान के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का सबसे पॉपुलर शहर इंदौर एक बार फिर से सुर्खियों में चमका हुआ है। बता दें कि भारत के स्वच्छ शहर इंदौर के इंडस्ट्रीयल एरिया में बनने वाले ब्रेड और कन्फेक्शनरी आइटम को अब दुबई और बाकी खाड़ी देशो में भेजने की तैयरी की जा रही है। इंदौर शहर के कई सारे कन्फेक्शनरी आइटम के निर्माता इसके लिए अपने सांसद को अपनी सहमति दे चुके है।

खबरों की मानें तो इस मामले को लेकर जल्द ही एक मीटिंग बैठाई जाएगी, जिसके अंदर इस विषय पर फैसला किया जा सकता है। वहीं इंदौर एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट ने शहर के सभी उद्योगपतियों से कह दिया है कि वो लोग हर रोज का 15 टन कार्गो का इंतजाम कर दीजिए , डिपार्टमेंट यहां से फ्लाइट शुरु कर देगा।

दुबई समेत खाड़ी के देश के लोग खाएंगे इंदौर की ब्रेड, पूरी हुई कार्गो फ्लाइट से भेजने की तैयारी

कुछ दिनों पहले ही इंदौर के सासंद, एविएशन कंपनी , एयरपोर्ट मैनेजर और इंदौर के उद्योगपतियों की एक मिटिंग हुई थी, जिसमें शहर के कन्फेक्शनरी निर्माताओं ने बताया था कि इंदौर में बनने वाले ब्रेड की दुबई समेंत बाकी के खाड़ी देशों में भी काफी अच्छी खासी मांग है। अगर हर रोज इंदौर से कन्फेक्शनरी अइटम इन खाड़ी देशों में भेजने का इंतजाम हो जाए तो, इससे हमारे बिजनेस देश को काफी फायदा हो सकता है।

कन्फेक्शनरी अइटम में हम ब्रेड के अलावा बिस्किट और कुकीज भी इन देशों में भेजना चाहते है। ऐसा करने के लिए हम चाहते है कि कार्गों फ्लाइट का इंतजाम किया जाए। यहां से डायरेक्ट फ्लाइट हो तो 5 घंटे में सारा प्रोसेस पूरा कर माल को यहां से दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचा देंगे। कन्फेक्शनरी निर्माताओं की ये बाते सुनने के बाद अधिकारियों ने कहा कि अगर आप लोग हर रोज 15 टन माल भेजते है तो हम एयरलाइंस कंपनियों के साथ बात करके कार्गो फ्लाइट्स शुरू कर सकते है। बहुत ही जल्द इस मामले एक और बड़ी मिटिंग रखी जाएगी, जिसमें इस विषय को आखिरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है।