Placeholder canvas

दुबई से आ रहे शख्स को एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पकड़ा, टॉय कार, नेल कटर, फेस क्रीम में छिपाकर लाया था सोना

New Delhi: तामिल नाडू की राजधानी चेन्नई के एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के आधिकारियों ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो दुबई से सोना छिपा कर ला रहा था। इस व्यक्ति का सोना छिपाने का तरिका बहेद काबिल- ए- तारीफ है, अगर आपको इसका तारिका पता चला तो आप उस पर यकिन कर पाना बहुत ही मुश्किल होगा। दरअसल ये सोना तस्कर दुबई से खिलोने वाली कार , नेल कटर और फेस क्रीम में सोना छिपा कर भारत ला रहा था।

खबरों में दी गई जानकारी के मुताबिक चेन्नई एयरपोर्ट पर नेल कटर, फेस क्रीम के बॉक्स , टॉय रेस कार और बाम की बोलतो में दुबई से सोना छुपा कर लाने वाला व्यक्ति अब अधिकारिओं द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। सोने की जांच कर रहे ऑफिसर ने बताया कि इन समानों में से 286 ग्राम सोना मिला है, फिलहाल इस समय इन सोने की कीमत 14.12 लाख रुपए बताई जा रही है।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन दुबई से वापस भारत आ रहे 33 साल के सैयद नदीम उर रहमान एयरपोर्ट के एग्जीट डूर से बाहर निकलने के लिए लड़ते- झगड़ते हुए दिखाई दे रहे था। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए सैयद नदीम की बैचेनी और जल्दबाजी पर कस्टम ऑफिसर का सक गया। जिसके बाद अधिकारियों ने सैयद नदीम के सामन की जांच शुरू की। जिसके बाद उसके समान में से कस्टम ऑफिसर्स को 5 टाइगर बाम ग्लास की बोतलें, 3 मिनी टॉय रेस कार , 2 नेल कटर और 6 निविया क्रीम बॉक्स मिले। इन समानों के अंदर आधिकारियों को छिपा हुआ सोना दिखाई दिया।

जिसके बाद ऑफिसर्स ने इन समानों की और अच्छ से जांच की। फिर जो ऑफिसर्स को देखने के लिए मिला उसने सभी को हैरान कर के रख दिया है। इस शख्स ने बाम और क्रीम के बॉक्स में 11 गोल सोने के कटे हुए टुकड़े और कारों में तीन सोने के टुकड़े मिले है। इसी तरह से बाकी समानों में भी इस शख्स ने सोने को छुपाया हुआ था।