Placeholder canvas

दुबई से 12 लाख का सोना चप्पल में छुपा कर ला रहा था शख्स, अधिकारियों ने मौके पर पकड़ा

विदेश से सोना छुपा कर भारत में लेकर आने वाले सोना तस्कर अब हर रोज सोना तस्करी का एक नया पैतरा और तरीका निकालते रहते है। जिसमें सबसे ज्यादा दिमाग वो इस चीज में लगाते है कि सोने को किस तरह से छुपा कर लाए। इस लिए इन दिनों सोना कभी खिलौने तो कभी पैंट की जीप और बटन में पाए जा रहे है। लेकिन इतना सारा दिमाग लगाने के बाद भी ये सोना तस्कर कस्टम आधिकारियों के हाथों पकड़े जाते है। हाल ही में ऐसा एक नया मामला तामिल नाडू की राजधानी चेन्नई एयरपोर्ट से आया है।

जहां एक पैसेंजर अपनी चप्पल में सोना छिपा कर ला रहा था, लेकिन मौके पर कस्टम ऑफिसर के नजरो ने इस सोने तस्कर को पकड़ लिया। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम ऑफिसर्स ने दुबई से वापस आ रहे हसन अली नाम के एक पैसेंजर की चप्पल के फीते के अंदर से 12 लाख का सोनी जब्त किया है।

देखें वीडियो

खबरों में दी गई जानकारी के अनुसार सोना तस्कर हसन एयरपोर्ट से एग्जीट करने वाला था। तभी अचानक उसके पैर से चप्पल निकल गई। इसके बाद कस्टम अधिकारी ने उसकी मदद करते हुए चप्पल को अपने हाथों से उठाया।  उठाते हुए अधिकारी को चप्पल का वजन काफी ज्यादा लगा। जिसके बाद शक के आधार पर उसके पैर की दोनों चप्पलों की जांच की, जिसमें कस्टम विभाग के अधिकारियों का शक सही निकला और चप्पल में से 12 लाख का सोना बरामद हुआ।

बता दें कि दोनों पैर के चप्पल से 292 ग्राम वजन का प्योर 24K सोने के पैकिट मिले है। इस हिसाब से आज की डेट में इस सोने की कीमत 12 लाख रूपए होगी। फिलहाल आरोपी हसन को कस्टम विभाग ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बता दें कि दुबई से आए दिन सोने की तस्करी वाली खबरे आती रहती है।