Placeholder canvas

केरल फ्लाइट हादसे में पायलट दीपक साठे ने गंवाई अपनी जान, Sword of Honor से थे सम्मानित

केरल के कोझिकोट एयरपोर्ट पर हुई फ्लाइट दुर्घटना ने सभी को परेशान करके रख दिया है। इस हादसे में एयर इंडिया के पायलट दीपक साठे ने अपनी जान गंवा दी। इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले पायलट दीपक साठे को लोग लगातार सोशल मीडिया पर अपनी श्रद्धांजलि दे रहे है।

आखिरी वक्त तक विमान को बचाने की कोशिश की

केरल फ्लाइट हादसे में पायलट दीपक साठे ने गंवाई अपनी जान, Sword of Honor से थे सम्मानित

पायलट दीपक साठे ने अपने एयरफोर्स के बैकग्राउंड और अपने कुशल एविएशन अनुभव के दम पर कोझिकोड में अपनी इस फ्लाइट को बचाने के पूरी कोशिश की थी, लेकिन दुर्भाग्वश उनकी इतनी कोशिशों और प्रयसों के बाद भी वो अपनी फ्लाइट को हादसे का शिकार होने नहीं बचा पाए और खुद भी उस दुर्घटना का शिकार हो गए है और इस हादसे में उनकी भी मौके पर ही जान चली गई।

‘Sword of Honor’ से किए जा चुके सम्मानित

केरल फ्लाइट हादसे में पायलट दीपक साठे ने गंवाई अपनी जान, Sword of Honor से थे सम्मानित

भारत की नेशनल एविएशन कंपनी एयर इंडिया में बतौर सीनियर पायलट की पोस्ट पर काम करने वाले पायलट दीपक साठे, अपने जमाने में एयरफोर्स अकेडमी के एक बेहतरीन काबिल कैडेट के तौर पर पहचाने जाते थे। बता दें कि दीपक साठे ने अपने बेहतरीन काबिलियत के दम पर एयरफोर्स अकेडमी का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ भी अपने नाम कर लिया था। इंडियन एयरफोर्स की नौकरी करने के बाद दीपक ने एयर इंडिया की कॉमर्शियल सर्विसेस को जॉइन कर लिया था।

पहले बेटे को कारगिल में खोया, अब दूसरा बेटा..

केरल फ्लाइट हादसे में पायलट दीपक साठे ने गंवाई अपनी जान, Sword of Honor से थे सम्मानित

 

जानकारी के लिए आपको बता दें, पायलट दीपक साठे के पिता सेना में ब्रिगेडियर थे। सेना के ब्रिगेडियर इस पिता ने कल अपना दूसरा बेटा खोया है। उन्होंने अपने पहले बेटे को कारगिल वॉर में खो दिया था। दीपक देश के उन खास और होनहार पायलट्स में से एक थे, जिन्होंने एयर इंडिया के एयरबस की 310 फ्लाइट और बोइंग 737 को आसमान पर उड़ाया था। एयर इंडिया के कुछ ऑफिसर्स के कहे अनुसार, दीपक एयर इंडिया के सबसे बेहतरीन अनुभाव वाले पायलटों में से एक थे। केरल के कोझिकोड में हुए इस फ्लाइट हादसे में हमने अपने सबसे काबिल पायलट को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है।