Placeholder canvas

दुबई में दिल का दौ’रा पड़ने से भारतीय कामगार की हुई मौ’त, अब सरबत दा भला ट्रस्ट की मदद से घर पहुंचा श’व

सरबत दा भला ट्रस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस पी सिंह ओबराय की कोशिश से कपूरथला के गांव धालीवाल के रहने वाले सुखजिंदर सिंह के पार्थिव शरीर को रविवार की सुबह दुबई से अमृतसर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया है।

सरबत दा भला ट्रस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर डॉ. एस पी सिंह ओबराय ने इस मामले के बारे बात करते हुए कहा कि भारतीय कामगार सुखविंदर सिंह कई साल पहले दुबई में एक अच्छी नौकरी की तलाश में गया था, हालांकि 21- 22 सितंबर को रात को दिल का दौ’रा पड़ने की वजह से उसकी मौ’त हो गई थी।

दुबई में दिल का दौ'रा पड़ने से भारतीय कामगार की हुई मौ'त, अब सरबत दा भला ट्रस्ट की मदद से घर पहुंचा श'व

इसके बाद इंडियन एम्बेसी की मदद से दुबई से सुखविंदर सिंह के पा’र्थिव श’रीर को अमृतसर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया था, जहां एयरपोर्ट पर सुखजिंदर के परिवार ने उनकी डे’ड बॉ’डी को रिसीव कर लिया। डॉ. एस पी सिंह ओबराय अब तक 211 लोगों के श’वों को उनके वारिसों तक पहुंचा चुके है।

डॉ. एस पी सिंह ओबराय के बताए मुताबिक, कुछ दिन पहले ही ट्रस्ट की तरफ से राजस्थान के जयपुर के रहने वाले एक नौजवान लड़के की डे’ड बॉ’डी को दुबई से वापस लेकर लाया गया था। डे’ड बॉ’डी को रिसिव करने का बाद सुखविंदर सिंह के परिवार वाले और रिश्तेदार सरवन सिंह, मलकीत सिंह , रुपिंदर सिंह , कश्मीर सिंह , रजिंदर तीज सिंह ने सुखजिंदर सिंह की डेड बॉडी को वापस स्वेदश लाने के लिए डॉ. एस पी सिंह ओबराय का काफी शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि सरबत दा भला ट्रस्ट चैरिटेबल ट्रस्ट ने अब तक कई सारे लोगों की ला’शों को वापस भारत में उनके परिवार को वापस दे दिया है।