Placeholder canvas

सरकार से शशि थरूर की अपील, खाड़ी देशों से जल्द बुलाए केरल के कामगार,उसने ना लिया जाए किराया

New Delhi: जैसा की सभी को पता हैं कि भारत सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की तैयारियों में जुटे पड़े है। ऐसे में इसी बीच विपक्षी दल काग्रेंस के सीनियर नेता शशि थरूर ने मंगलवार को सरकार से एक खास अपील करते हुए कहा हैं कि सरकार खाड़ी देशों से केलर के नागरिकों लेकर वापस आए जो वतन वापस आना चाहते हो।

इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा कि सरकार इन देशों से मजदूर वर्ग के लोगों को वापस लाने का किराया ना ले। इसके साथ शशि थरूर ने कई और बातों के लिए सरकार से अपील की है। भारत सरकार से अपनी ये अपील शशि थरूर ने ट्वीटर पर की है।

काग्रेंस पार्टी के सबसे फेमस नेता शशि थरूर ने अपने ट्वीट में सरकार से अपील करते हुए लिखा- “कल खाड़ी में एनआरआई के साथ एक अच्छी बातचीत हुई।  मेरी एक बड़ी इच्छा यह है कि केरल के सभी रजिस्टर्ड प्रवासी भारतीयों और कामगारों को जल्दी से जल्दी वापस लाना होगा ताकि जून की शुरुआत में बारिश शुरू होने और वायरस फैलने से पहले, केरल वापस सामान्य हो सके। अन्यथा हम एक साथ स्वास्थ्य और आर्थिक आपदा दोनों का सामना करेंगे।”

तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने केरल के चीफ मिनिस्टर पिनराई विजयन से अपील की हैं वह एक एयर इंडिया, स्थानीय एयरलाइंस की मदद के लिए केंद्र सरकार ने बातचीत करे।

सरकार से शशि थरूर की अपील, खाड़ी देशों से जल्द बुलाए केरल के कामगार,उसने ना लिया जाए किराया

बता दें कि खाड़ी देशों में कई लाख भारतीय नागरिक लॉकडाउन के बाद से फंसे हुए है। जिन्हें अब भारत सरकार वापस लाने के लिए सारी तैयरिया कर ली है। 7 मई से सरकार योजना के अनुसार दूसरे देशों में अपने नागरिकों वापस लाएगी। सरकार की ये योजना 7 मई से लेकर 13 मई तक चलेगी। इस दौरान सरकार 64 फ्लाइटेस के साथ 14, 800 भारतीय नागरिकों वासप लाएगी।

सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है भारत आने वाले सभी नागरिकों खुद का हवाई किराया देना होगा। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने भी ये ऐलान कर दिया है, उड़ाने से पहले किए गए चैकअप में अगर कोई व्यक्ति बीमार पाया जाता हैं या उसमें खांसी और सर्दी के लक्षण पाए गए तो वो व्यक्ति भारत के फ्लाइट सफर नहीं कर सकता है।