Placeholder canvas

28 दिसंबर से सस्ता बिकेगा सोना, RBI ने किया ऐलान

कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने सॉवरेन बॉन्ड नाम की एक स्कीम की शुरू की थी। जिन्हें पता न हो, तो बता दें कि सॉवरेन बॉन्ड नाम के इस स्कीम के तहत सोना बेचा जाता है। इस बॉन्ड के तहत लोगों को भारत सरकार के तरफ से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI सोना बेचती है। बॉन्ड के तहत बिकने वाले इस सोने को हर महीने की एक तय तारीख पर बेचना शुरू किया जाता है।

हाल ही में RBI ने दिसंबर के महीने की उस तारीख का ऐलान किया है। दिसंबर के साथ ही RBI ने जनवरी, फरवरी और मार्च 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यदि कोई व्यक्ति सॉवरेन बॉन्ड के तहत सस्ता सोना खरीदना चाहता है तो वो व्यक्ति RBI की तरफ से जारी किए गए महीने की तारीख को नोट कर ले, यहां जान ले की उन्हें इस बॉन्ड के तहत कैसे सस्ता सोना मिल सकता है।

28 दिसंबर से सस्ता बिकेगा सोना, RBI ने किया ऐलान

सबसे पहले आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फिजिकल की जगह पर बॅान्ड के रूप में जारी किया जाता है। लेकिन ये बॉन्ड फिजिकल गोल्ड की तुलना में काफी ज्यादा सुरक्षित होता है और जहां तक बात है इसकी क्वालिटी की बता दें कि इस स्कीम के तहत लोगों के 24 कैरेट का सोना जारी किया जाता है।

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि वो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की साल 2020 – 21 सीरीज की 8वें पार्ट के तहत 28 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक गोल्ड बेचा जाएगा। वहीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इंवेस्ट करने वाले लोगों को 5 जनवरी 2021 को ही ये गोल्ड बॉन्ड ऐलाट कर दिया जाएगा। इन डेट्स को अनाउंस करने के साथ ही RBI ने ये भी बताया कि इसमें देश का कोई भी नागरिक इंवेस्टमेंट कर सकता है।