Placeholder canvas

इधर लखनऊ के मकान में चोरी करने आए चोर, उधर दुबई में मालिक ने सीसीटीवी में देखा, फिर हुआ कुछ ऐसा

अगर हम आपसे ये कहें कि कुछ चोर लोग मिलकर एक घर में घुसकर चोरी कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक चोरो के काम में खलल पड़ती है और पूरी प्लानिंग के साथ चोरी करने का उनका ये प्लान पूरी तरह चौपट हो जाता है, उस पर भी अगर आपको ये पता चले की इन चोरों का प्लान चौपट करने वाला शख्स उनसे हजारों मीलों दूर बैठा हो तो। जाहिर हैं कि आपके सिर में खुजली जरुर होगी।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि बीते गुरुवार की रात को लखनऊ के इन्दिरानगर जगदीश्वरम विहार के एक घर में कुछ चोर लोग घुस कर घर के अंदर से बेसकीमति सामान की सफाई कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ दुबई में रहने वाले घर के मालिक को अपने घर में लगे CCTV फुटेज देखने पर पता चला की उनके घर में कुल चोर लोगों ने एंट्री की है।

इधर लखनऊ के मकान में चोरी करने आए चोर, उधर दुबई में मालिक ने सीसीटीवी में देखा, फिर हुआ कुछ ऐसा

इसके बाद बिना समय गवांए घर के मालिक ने दुबई से अपने घर के केयरटेकर को फोन कर इस घटना के बारे में बताया। वहीं घर के केयरटेकर ने भी सूचना मिलने के बाद बिना देरी किए अपने पड़ोसियों के साथ चोरों को रंगे हाथ  पकड़ लिया। घर में चोरी करने गए इन सभी चोरो को घर के केयरटेकर ने बंधक बना कर खूब पीटा, जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।

ADCP राजेश श्रीवास्तव के बताए अनुसार, जगदीश्वरम विहार के रहने वाले इश्तियाक अहमद ज्यादातर अरब में ही रहते हैं। जगदीश्वरम विहार में उनके घर की देखभाल का उनका पड़ोसी छोटू करता है। गुरुवार की देर रात को  छोटू को इश्तियाक का फोन आया। फोन पर घर के मालिक इश्तियाक ने केयरटेकर छोटू को घर में चोर के घुसने के बारे में बताया, जिसके बाद केयरटेकर छोटू अपने बाकी पड़ोसियों साथ घर की छानबीन करने घटना स्थल पर पहुंचा। जहां पर चार चोर लोग मिल कर घर का कीमती सामान चोरी करते हुए दिखाई दिए। पड़ोसियों की मदद से केयरटेकर ने चोरों पर धावा बोल दिया, जिसमें दो चोर उन लोगों के हत्थे लगे, वही दो चोर चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।