Placeholder canvas

दुबई से उड़ा स्पेशल विमान, भारत के इस एयरपोर्ट पर कुछ ही देर में करेगा लैंड

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए वंदे भारत मिशन के तहत दुनिया भर के देशों में फंसे भारतीयों को मिशन की स्पेशल फ्लाइट से स्वदेश वापस लाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज, यानि मंगलवार को दुबई से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ही देर में लैंड करेगी।

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की AI 1916 फ्लाइट ने आज शाम 4:30 बजे भारत के लिए अपनी उड़ान भरी है, और अब पंजाब राज्य के चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 9:10 बजे लैंड करेंगी। इसी लिस्ट में पिछले शनिवार को यूक्रेन के कीव से दिल्ली जाते हुए एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थी। बता दें कि एयर इंडिया की ये स्पेशल फ्लाइट देश के अलग अलग राज्यों से 144 पैसेंजर्स को लेकर चंडीगढ़ पहुंची थी।

इस स्पेशल फ्लाइट में चंडीगढ़ से दो लोग थे, वहीं हिमाचल प्रदेश से 54 लोग, हरियाणा से 53, पंजाब से 34 और राजस्थान से एक व्यक्ति सवार था। ये सभी भारतीय नागरिक कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन के बाद यूक्रेन में ही फंस गए थे।

दुबई से उड़ा स्पेशल विमान, भारत के इस एयरपोर्ट पर कुछ ही देर में करेगा लैंड

बता दें कि इस एयरलिफ्ट मिशन के तहत चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले लैंड करने वाली फ्लाइट न्यूयॉर्क से आई थी। ये फ्लाइट वाया दिल्ली से होते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थी। न्यूयॉर्क से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया AI- 0102 फ्लाइट में 100 भारतीय पैसेंजर्स सवार थे। ये फ्लाइट दोपहर 1:42 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी।

एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट में सबसे ज्यादा पंजाब के पैसेंजर्स थे। जिनकी गिनती 60 के करीब थी। वहीं हरियाणा के 12 पैसेंजर्स , चंडीगढ़ के 10 और हिमाचल प्रदेश के 16 पैसेंजर्स और उत्तराखंड के 2 पैसेंजर्स सावर थे। बात दें कि हाल रही में सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया एयरलाइंस और केंद्र सरकार को को दूसरे में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाते समय फ्लाइट में पैसेंजर्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखे जाने को लेकर फटकार लगाई थी।