Placeholder canvas

SpiceJet ने किया ऐलान, 5 दिसंबर से इन रूट्स पर शुरू होगी 20 नई फ्लाइटें

New Delhi: भारत की फेमस एविएशन कंपनी स्पाइस जेट ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। अपनी घोषणा में एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट ने बताया है कि आने वाली 5 तारीख यानी 5 दिसंबर के दिन चरण बद्ध तरीके से अपने डॉमेस्टिक नेकवर्क पर 20 नई फ्लाइट की सर्विस शुरू करने की प्लानिंग की है।

इस बात जानकारी देते हुए मंगलवार के दिन एयरलाइंस ने घोषणा की कि वो अपने सभी डॉमेस्टिक फ्लाइटो को रांची से कनेक्ट करने जा रही है। स्पाइस जेट ने अपनी घोषणा में कहा कि झारखंड की राजधानी रांची को देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे खास बड़े शहरों से कनेक्ट वाली नॉन – स्टॉप फ्लाइट शुरुआत 5 दिसंबर से की जा रही है।

अपनी घोषणा के तहत एयरलाइंस स्पाइजेट ने ये साफ किया है कि वो दिल्ली से रांची और रांची से दिल्ली , मुबंई से रांची और रांची से मुंबई के रास्तें पर डेली फ्लाइट सर्विस का संचालन शुरू करेगी। इसके साथ ही स्पाइस जेट एयरलाइंस ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र के सबसे पॉपुलर तीर्थस्थल शिर्डी को राजधानी दिल्ली , हैदराबाद और बेंगलुरु के साथ जोड़ा जाएगा, और रूट पर भी स्पाइस जेट हर रोज नॉन – स्टॉप फ्लाइट सर्विस देगी।

वहीं एविएशन कंपनी स्पाइस जेट की तरफ से जारी किए बयान के अनुसार एयरलाइन ने अहमदाबाद को देश के जगहो से जोड़ने वाली एक नई फ्लाइट सर्विस को होस्ट करने का ऑफर दिया है। जिसमें स्पाइसजेट की फ्लाइट्स अहमदाबाद से गुवाहाटी – गुवाहाटी से अहमदाबाद, अहमदाबाद से कोच्चि – कोच्चि से अहमदाबाद और अहमदाबाद से जम्मू – जम्मू से अहमदाबाद के रास्ते संचालित की जाएगी।

स्पाइट जेट अहमदाबाद से कोच्चि – कोच्चि से अहमदाबाद वाले रूट पर हर रोज फ्लाइट सर्विस देगी। तो अहमदाबाद और जम्मू के बीच में रविवार के दिन छोड़ कर हफ्ते 6 दिन लगातार फ्लाइट सर्विस दी जाएगी। वहीं अहमदाबाद और गुवाहाटी के बीच वाले रास्ते पर स्पाइट जेट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन ही फ्लाइटों का संचालन करेगी।