Placeholder canvas

दिल्ली से उड़ान भरकर दुबई जा रहे SpiceJet के विमान में आई खराबी, पाकिस्तान में आपात लैंडिंग

देश की प्रमुख एयरलाइंस में से एक SpiceJet एयरलाइंस की एक फ्लाइट में समस्या आ गई। जिसके चलते उसे कराची (पाकिस्तान) की तरफ मोड़ना पड़ा। SpiceJet फ्लाइट SG-11 दिल्ली से उड़ान भरकर दुबई जा रही थी। कुछ दिक्कत के चलते इस फ्लाइट को पाकिस्तान की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार विमान की इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत थी।

SpiceJet के विमान से कराची में यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और जानकारी दी गई है फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी। विमान को सामान्य तरीके से हवाई अड्डे पर उतारा गया। जिसके बाद एक दूसरा विमान कराची भेजा गया है। जो पैसेंजर को लेकर दुबई पहुंचेगा।

फ्यूल टैंक के इंडिकेटर में गड़बड़ी

विमान के कराची लैंड करने को लेकर डीजीसीए का भी बयान सामने आया है। डीजीसीए की ओर से बयान में कहा गया कि स्पाइसजेट के प्लेन में क्रू की नजर फ्यूल टैंक के इंडिकेटर पर पड़ी

और वह फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता हुआ दिखा रहा था। लेकिन जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। और फ्यूल टैंक में भी कोई दिक्कत नहीं थी। मगर इंडिकेटर में फ्यूल कम दिखा रहा था। ऐसे में विमान को कराची में उतारना पड़ा।

इसी महीने स्पाइसजेट के विमान में दिखा था धुआं

SpiceJet

आपको बताते चलें कि अभी एक-दो दिन पहले ही 2 जुलाई को स्पाइस जेट के विमान में एक समस्या सामने आई थी। इस दौरान विमान दिल्ली से जबलपुर जा रहा था। इसी दौरान केबिन में धुआं दिखा था।

स्पाइसजेट के स्पोक्सपर्सन ने बताया था कि फ्लाइट की टेक ऑफ करने के बाद जब फ्लाइट 5000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआ दिखाई पड़ा था। जिसके बाद प्लेन को दोबारा दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया था।