Placeholder canvas

मुंबई में लैंडिंग के बाद खराब पाया गया SpiceJet विमान का टायर, बाल-बाल बचे यात्री

मुंबई हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया है। दिल्ली से मुंबई पहुंचने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट बीते सोमवार को हवाई अड्डे पर पहुंची थी। जहां पर स्पाइसजेट का विमान एक बड़ा हादसा टल गया है।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट के टायर की हवा निकल गई थी। स्पाइसजेट एयरलाइंस के स्पोक्सपर्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से उड़ान भरकर मुंबई पहुंचने वाले विमान में बैठे यात्रियों को बिल्कुल सामान्य तरीके से नीचे उतारा गया। हालांकि उन्होंने विमान में बैठे यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी।

एयरलाइन ने बयान में कहा, ’29 अगस्त, 2022 को स्पाइसजेट बी737-800 विमान ने उड़ान एसजी-8701 (दिल्ली-मुंबई) संचालित की। विमान रनवे 27 पर सुरक्षित उतरा।”

स्पाइसजेट के स्पोक्सपर्सन ने अपने बयान में दी गई जानकारी

स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, विमान के उतरने पर एक टायर खराब पाया गया। किसी तरह के धुएं की सूचना नहीं मिली।’ एयरलाइन ने कहा, ‘लैंडिंग के दौरान विमान के पायलट को कोई असामान्य स्थिति महसूस नहीं की। विमान को हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) की सलाह के अनुसार निर्धारित जगह पर खड़ा किया गया।”

कुछ दिनों की पहले स्पाइसजेट के यात्रियों को हवाई अड्डे पर चलना पड़ा था पैदल

आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले हैदराबाद से उड़ान भरकर दिल्ली हवाई अड्डे पहुंची स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान से उतरे कई यात्री शनिवार की रात एयरपोर्ट पर पैदल चलते दिखाई दिए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि एयरलाइन उन्हें टर्मिनल तक ले जाने के लिए तकरीबन 45 मिनट तक कोई बस नहीं उपलब्ध करा सकी। जिसके कारण यात्रियों को पैदल भी चलना पड़ा। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सूत्रों के हवाले से रविवार को जानकारी मिली है कि विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी थी।

DGCA ने शुरू की थी जांच

दूसरी तरफ स्पाइसजेट ने अपने बयान में कहा है कि बसों को एयरपोर्ट तक आने में देर लगी है मगर उनके आने के बाद सभी पैसेंजर को बस में बैठाकर टर्मिनल की बिल्डिंग तक पहुंचाया गया है। आपको बताते चलें कि स्पाइसजेट में वहां से उतरी सभी यात्री एयरपोर्ट की सड़क पर पैदल ही चलने लगे थे।