Placeholder canvas

त्यौहारों में ऐसे करें सस्ते सोने- चांदी की खरीददारी, ये रही नई कीमत

भारत में त्योहारों के महीने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में इसी बीच अब सोने की कीमत में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहा है। लगातार 3 दिन से सोने की कीमतों में काफी तेजी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं आज, बुधवार की शुरुआती बिजनेस में MCX पर सोने का वायदा 0.27 फीसदी के साथ बढ़ कर 51,041 प्रति ग्राम सोने की कीमत हो गई है। वहीं चांदी का वायदा 0.6 % के साथ बढ़ कर 63, 505 रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

बता दें इससे पहले वाले सेशन में गोल्ड का वायदा 0.45 % बढ़ा था, वहीं इस सेशन में चांदी के वायदा ने 1.6 % तक बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।

त्यौहारों में ऐसे करें सस्ते सोने- चांदी की खरीददारी, ये रही नई कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव के कारण से वर्ल्ड मार्केट में सोने और चांदी के दामों में काफी तेजी देखने मिल रही है। जिसकी वजह से अब भारत के घरेलू मार्केट में भी इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है। आज देश में सोने की कीमत के अलावा चांदी के दामों में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले सांसदीय चुनाव से पहले नए प्रोत्साहन पैकेज पर सहमत हो सकते है। वहीं कमजोर अमेरिकी डॉलर की कीमत से भी सोने को समर्थन मिल रहा है। बता दें कि सोना हाजिर प्रति औंस की कीमत 0.3% बढ़ कर 1, 912.11 डॉलर हो गया है।

वहीं चांदी की कीमत प्रति औंस 0.7% के साथ बढ़ कर 24.82 डॉलर हो गया है। प्लेटिनम 0.3% बढ़कर 873.89 डॉलर पर पहुंच गया है। वह प्रतिद्वंद्वी करेंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.14% नीचे भी गिरा था। एक मार्केट स्पेशलिस्ट ने कहा कि त्योहारों के सीजन की वजह से देश में सोने और चांदी की हाजिर मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सोना दिसंबर वायदा में 50,900 रुपये के आसपास खरीदारे के लिए सलाह दी है।