Placeholder canvas

साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान, क्‍या करें, क्‍या न करें

रविवार को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है और ये ग्रहण आषाढ़ मास, अमावस्‍या तिथि में लगेगा और इस सूर्य ग्रहण की अ‍वधि तीन घंटे 30 मिनट की होगी। वहीं आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इस सूर्य ग्रहण के दौरान आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

जानकारी के अनुसार, ये सूर्य ग्रहण 10 बजकर 35 मिनट के बाद देखा जा सकेगा और इस सूर्य ग्रहण दिन में 2 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। इस तरह कुल 3 घंटा 33 मिनट की अवधि तक सूर्य ग्रहण प्रभावी रहेगा। वहीं इस दौरान शनिवार रात से सूतक काल शुरू हो जाएगा और इस दौरान मंदिरों के कपाट भी बंद हो जाएंगे।

सूर्य ग्रहण के दौरान आपको यह काम नहीं करना चाहिए

साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान, क्‍या करें, क्‍या न करें

1.सूतक एवं ग्रहण काल में मूर्ति स्पर्श करना, अनावश्यक खाना-पीना, निद्रा, तेल मर्दन नहीं करना चाहिए। 2.वहीं इस सूर्य ग्रहण के दौरान झूठ-कपट आदि वृथा अलाप, नाखून काटने आदि परहेज करना चाहिए।3.वहीं वृद्ध, रोगी, बालक एवं गर्भवती स्त्रियों को यथा अनुकूल भोजन या दवाई आदि लेने में कोई दोष नहीं है। 4.इसी के साथ गर्भवती महिलाओं को ग्रहण काल में सब्जी काटने, शयन करने, पापड़ सेकने आदि उत्तेजक कार्यों से परहेज करना चाहिए 

ग्रहण काल में जरूर करें यह काम

साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान, क्‍या करें, क्‍या न करें

1. सूर्य ग्रहण के दौरान दूध, घी, तेल, पनीर, अचार, मुरब्बा एवं भोजन सामग्रियों में तिल, कुश या तुलसीपत्र डाल देने से ये ग्रहण काल में दूषित नहीं होते। 2.ग्रहणकाल में भगवान सूर्य -उपासना, आदित्य हृदय स्तोत्र, सूर्याष्टक स्तोत्र आदि सूर्य स्तोत्रों का पाठ व गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए। 3. ग्रहणोंपरांत स्नान-दान का भी महत्त्व है। ग्रहण जहां जितने समय तक दिखाई देता है, वहीं उसकी मान्यता उतने काल तक ही होती है। 4.वहीं सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए। वैल्डिंग वाले काले ग्लास में से इसे देख सकते हैं।

आपको बता दें, इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव भारत के अलावा जापान, चीन, यूरोप, रूस के अलावा अरब देशों में भी देखने को मिलेगा।