Placeholder canvas

फिर से गिरा सोना का भाव, अब 47 हजार रुपये के नीचे के दाम में मिल रहा एक तोला

New Delhi: अप्रैल के महीने में MCX पर होने वाली डिलीवरी के सोने का रेट बुधवार के दिन 8 रुपये की मामूली बढ़ौतरी के साथ खुला है। बुधवार के दिन सुबह 10:30 बजे सोने का रेट में 18 रुपये की बढ़ौतरी थी। जिसके के साथ आज के दिन सोने का रेट 46,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।

सुबह के सेशन के बाद से में सोने की कीमत में 46,857 रुपये की तेजी देखी गई है, और वहीं 46,770 रुपये का मिनिमम लेवल भी छुआ था। इसके साथ ही जून के महीने में MCX पर डिलीवरी वाले सोने का रेट 46,940 रुपये पर ट्रेंड कर रहा था। ठीक इसी तरह से मार्च के महीने में डिलीवर होने वाले चांदी के रेट में भी 19 रुपये की तेजी मामलू तेजी देखी गई थी, जिसके साथ चांदी का भाव 69,360 रुपये प्रति किलो ग्राम बढ़त से के ट्रेड कर रहा था।

Gold Rate in India Today | Gold Rate Today 22k - IndianMoney.com

वहीं बात करें, तो ग्लोबल मार्केट में सोने की मजबूत कीमत के बीच मंगलवार के दिन दिल्ली के सर्राफा मार्केट में गोल्ड का रेट 337 रुपये की तेजी के साथ 46,372 रुपये प्रति तोला (दस ग्राम) हो गया है। वहीं HDFC सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी थी कि सोमवार के दिन सोना का रेट 46,035 रुपये प्रति तोला पर शटर- डाउन हुआ है। ठीक इसी तरह से चांदी के भी रेट में 1,149 रुपये की बढ़त देखी गई थी। जिसके साथ चांदी की कीमत 69,667 रुपये प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गईं है। वहीं पिछले बिजनेस सेशन में ये 68, 518 रुपये प्रति एक किलो पर जा बंद कर दिया गया था।

बता दें कि इससे पहले भी पिछले पूरे हफ्ते में सोने के रेट्स में काफी ज्यादा गिरावट देखी गई थी। सोमवार के दिन से ही दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के कीमत में गिरावट शुरू हो गई थी, जिसके बाद ये गिरावट का ये सिलसिला हफ्ते के आखिरी बिजनेस डे शुक्रवार तक चलता रहा है।