Placeholder canvas

300 रूपए की टिकट खरीद कर मंदिर का क्लर्क रातोंरात बना करोड़पति, जीती 12 करोड़ की लॉटरी

किसी ने सच ही कहा कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फांड़ के देता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला केरल में भी सामने आया है, दरअसल केरल के कोच्ची के रहने वाले 24 साल के अनंतु विजयन की 12 करोड़ रूपए की लॉटरी लग गई है। बता दें कि 24 साल के अनंतु विजयन कोच्ची के एक मंदिर में क्लर्क की नौकरी करते है। अपनी इस जीत पर बात करते हुए अनंतु विजयन ने कहा कि “मैंने ओणम बंपर लॉटरी का 300 रूपए वाला टिकट खरीदा था, फिर आज मैं ये लॉटरी जीत गया। अब मुझे टैक्स काटने के बाद 7.5 करोड़ रूपए मिलेंगे।”

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार लॉटरी विजेता अनंतु की फैमली की फाइनेंशल कंडिशन ज्यादा अच्छी नहीं है। अनंतु विजयन की सैलरी इतनी नहीं है कि उसमें उनका परिवार अच्छे ढंग से जीवन यापन कर सके। अनंतु विजयन के पिता पेशे से पेंटर है जो दिवारों पर पेंटिंग करते है, वहीं उनकी बहन एक फार्म में अकाउंटेंट थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण उनके बहन की नौकरी छूट गई। वहीं अनंतु ने मीडिया को बताया है कि इन दिनों उनके पिता का कोई काम भी कुछ खास नहीं चल रहा है।

300 रूपए की टिकट खरीद कर मंदिर का क्लर्क रातोंरात बना करोड़पति, जीती 12 करोड़ की लॉटरी

बता दें कि जब रविवार की शाम को केरल सरकार ने ओणम बंपर लॉटरी 2020 के विजेता की घोषित की तो, अनंतु विजयन समेत उनका पूरा परिवार चौक गया। इतनी गरिबी में जी रहे अनंतु विजयन के परिवार को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उन लोगों ने 12 करोड़ का ईनाम जीत लिया है।

जहां पहले अनंतु विजयन का परिवार गरीबी की जिंदगी बसर कर रहा था, वहीं ऐसे में अचानक से 12 करोड़ रूपए की लॉटरी जीतने के बाद अब उनके परिवा की हालात पूरी तरह बदल गई है। जहां पहले उनके परिवार को गरिबी की दिक्कत सहनी पड़ती थी, वहीं अब ये लॉटरी जीतने के बाद वो करोड़ पति बन गए है, जाहिर है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी।