Placeholder canvas

शुरू हुआ वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण, महज 15 घंटों में Air India ने बेची 22,000 flight की टिकट

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से दूसरे देशों में हजारों की संख्या में भारतीयों फंसे हुए हैं। जिन्हें देश में वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरूआत की। इस मिशन के दो चरण सफलता के साथ पूरे हो गए है। वही अब सरकार द्वारा शुरू किए गए इस मिशन के तीसरे चरण की भी शुरूआत हो गई है। वंदे भारत मिशन के तीसरे फेज की फ्लाइट्स के टिकट बुकिंग एयर इंडिया एयरलाइंस ने शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू कर दी है।

भारत से कोसो दूर दूसरे देशों में रहने वाले और फंसे भारतीय अपने घर और वतन वापस लौटने के लिए काफी एक्साइटेड है। दरअसल एयर इंडिया की वेबसाइट पर एक साथ लाखों लोगों ने भारत वापस आने के लिए अपनी टिकट बुकिंग शुरु कर दी, जिसकी वजह से एयरलाइन की वेबसाइट कुछ समय के लिए क्रैश हो गई थी।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के फैलाव के कारण पूरी दुनिया में इन दिनों इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही बंद है। वहीं भारत सरकार दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस भारत लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत स्पेशल फ्लाइट का योजना के अनुसार से परिचालन किया जा रहा है।

शुक्रवार को एयर इंडिया एयरलाइंस ने वंदे भारत मिशन के तहत इसके तीसरे फेज के लिए अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ब्रिटेन के कुछ सेलेक्टेड शहरों के लिए फ्लाइट्स की टिकट की बुकिंग शुरू कर दी थी। इन जगहों के लिए फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग शुरू होने के बाद से ही पैसेंजर्स की तरफ से फ्लाइट सीट्स की मांग बढ़ने लगी।

शुरूआत के पहले दो घंटे के अंदर ही एयरलाइंस की वेबसाइट पर 6 करोड़ लोगों ने विडिट किया है। एयर इंडिया एयरलाइंस ने ट्वीट कर के बताया हैं कि उनकी वेबसाइट पर 6 से 7 गुना ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला है, वहीं शनिवार की सुबह 8 बजे तक कुल 22,000 फ्लाइट की टिकट बिक चुके है।